Home IPL चेन्नई को हरा चौथी बार आईपीएल ?चैम्पीयन बना मुम्बई ?इंंडियंस,IPL के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड्स देखे।।

चेन्नई को हरा चौथी बार आईपीएल ?चैम्पीयन बना मुम्बई ?इंंडियंस,IPL के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड्स देखे।।

by Khelbihar.com

khelbihar.com

मुम्बई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के फाइनल में लसिथ मलिंगा की ओर से किए गए जादूई आखिरी ओवर की बदौलत मुम्बई ने 1 रन से जीत हासिल करते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्री चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन मलिंगा ने 8 रन ही खर्च किए और टीम को जीत दिला दी। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन ही बना पाई ।

20 वें ओवर की चौथी बॉल पर मलिंगा ने पहले वाटसन 80 को रन आउट किया और अंतिम बॉल पर ठाकुर 2 को पगबाधा आउट कर मुम्बई की जीत पर मुहर लगा दी।वाटसन ने अपनी तूफानी पारी में 59 बॉल पर 8 चौके व 4 छक्के जड़े।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी मुम्बई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड नाबाद 41, डिकॉक 29, ईशान किशन 23 व रोहित शर्मा व सूर्यकुमार यादव 15-15 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने सर्वाधिक तीन तथा शर्दुल ठाकुर व इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए।

आईपीएल 2019 के लिए दिए गए सर्वश्रेष्ठ अवार्ड्स

ओरेंज कैप- डेविड वॉर्नर (692 रन)

पर्पल कैप- इमरान ताहिर (26 विकेट)

टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी- शुभमन गिल

टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक- हार्दिक पांड़या

टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच- किरोन पोलार्ड

टूर्नामेंट में सबसे बेहतरनी स्ट्राइक- आंद्रे रसैल

टूर्नामेंट का सबसे स्टाइलिश प्लेयर- केएल राहुल

गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट- राहुल चाहर

मैन ऑफ द मैच- जसप्रीत बुमराह

मैच का सर्वश्रेष्ठ कैच- शार्दुल ठाकुर

मैच में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक- फाफ डू प्लेसिस

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच- किरोन पोलार्ड

गेम चेंजर ऑफ द मैच- राहुल चाहर

टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी- शुभमन गिल

Related Articles

error: Content is protected !!