Home राष्ट्रीय भारत के अंडर-19 वर्ल्डकप खिलाड़ी पर उम्र में फर्जीवाड़ा करने का आरोप,देखें कौन है

भारत के अंडर-19 वर्ल्डकप खिलाड़ी पर उम्र में फर्जीवाड़ा करने का आरोप,देखें कौन है

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

दिल्ली।। मनजोत कालरा ने 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते हुए नाबाद 101 रन बनाए थे.दिल्ली पुलिस ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे मनजोत कालरा के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है.

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि मनजोत कालरा ने अपनी उम्र को एक साल कम करके बताया था. दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उम्र को लेकर की फर्जीवाड़े के इस मामले में जांच कर रही है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया फर्जीवाड़ा
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर कालरा को अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल कराने के लिए उम्र घटाकर दिखाई गई थी. जानकारी के मुताबिक इसके लिए कागजों में भी हेरफेर किया गया. आरोप है कि यह सब कालरा के माता-पिता ने किया. हालांकि, अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जांच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और स्कूल द्वारा जारी रिकॉर्ड/सर्टिफिकेट में कालरा की जन्मतिथि अलग-अलग है. दिल्ली पुलिस द्वारा तीस हजारी कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक कालरा की मूल जन्‍मतिथि 15 जनवरी 1998 है जबकि BCCI के रिकॉर्ड में उन्‍होंने जन्मतिथि 15 जनवरी 1999 बताई है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चार्जशीट में कालरा के पिता और मां का नाम
पुलिस ने चार्जशीट में कालरा के पिता परवीन कुमार और मां रंजीत कौर का नाम शामिल किया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा, ‘यह साफ है कि बेटे कालरा को दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खिलाने के लिए उनके माता-पिता ने उनकी जन्‍मतिथि को बदला.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हालांकि, मनजोत के पिता ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मनजोत की जन्मतिथि स्कूल में एक बार गलत लिखी गई थी जिसे बाद में ठीक करवाकर 1999 करवा दिया गया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि पूर्व सांसद व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने 4 साल पहले वर्ष 2014-15 में इस मामले में केस दर्ज कराया था. जिसके बाद SIT इसकी जांच कर रही थी. SIT ने जांच शुरू की तो फर्जीवाड़े की सारी परतें खुलने लगीं।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!