Home अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ल्डकप से विजय शंकर बाहर,देखे अब किस ख़िलाडी को मिलेंगी मौका।

वर्ल्डकप से विजय शंकर बाहर,देखे अब किस ख़िलाडी को मिलेंगी मौका।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पैर की अंगुली में चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. उन्हें नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी. चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई. इसी वजह से शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह मयंक अग्रवाल के खेलने की पूरी संभावना है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज अग्रवाल अभी तक इंटनेशनल वनडे में नहीं खेले हैं.बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “विजय एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोटिल हो गए. उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह घर वापस जा रहे हैं.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, भारतीय टीम का मैनेजमेंट 28 वर्षीय कर्नाटक के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को विजय शंकर की जगह टीम में लाने की पूरी संभावना रखता है, क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज हैं. अगर अगले दो मैचों में ऋषभ पंत विफल रहे तो केएल राहुल को नंबर-4 पर उतारा जाएगा और अग्रवाल से ओपनिंग कराई जा सकती है.बीसीसीआई को पूरी उम्मीद है कि अग्रवाल के नाम पर आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति मुहर लगा देगी. इसके बाद यह खिलाड़ी बर्मिंघम में पहुंचेगा और बाद में लीड्स की यात्रा करेगा.

Related Articles

error: Content is protected !!