Home राष्ट्रीय 5सालों से लगातार रनों के बरसात करने वाले इस खिलाड़ी को नही मिला आईपीएल में जगह और न इंडिया टीम में,

5सालों से लगातार रनों के बरसात करने वाले इस खिलाड़ी को नही मिला आईपीएल में जगह और न इंडिया टीम में,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Gujrat. कहा जाता है कि अगर बतौर बल्लेबाज आप रन बनाते हैं तो आपके टैलैंट की कद्र होती है और आपको जरूर टीम इंडिया या आईपीएल जैसे बड़े मंच में खेलने का मौका मिलता है. लेकिन ये बात गुजरात के एक बल्लेबाज पर फिट नहीं बैठती. बात हो रही है प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की जो साल 2014/15 सीजन से ही रनों की बरसात कर रहे हैं बावजूद इसके उन्हें ना टीम इंडिया में जगह मिल रही है और ना ही कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी उनपर दांव लगा रही है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हालांकि गुजरात का ये सलामी बल्लेबाज उम्मीद नहीं हारा है और इंडिया-ए टीम में शामिल होने के बाद पांचाल को जल्द भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की उम्मीद है.

प्रियांक पांचाल न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे

पांचाल को सेलेक्शन की उम्मीद
बंगाल के खिलाफ रणजी मैच खेलने आए प्रियांक पांचाल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कहा कि वो इस बात से ही खुश हैं कि उनका नाम टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए लिया जा रहा है. वो सिर्फ रन बनाना चाहते हैं और इसी पर उनका ध्यान है. बता दें पांचाल को न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही इंडिया-ए टीम में चुना गया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पांचाल क्यों हैं खास?
प्रियांक पांचाल गुजरात के ओपनर हैं और वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के दोस्त भी हैं. प्रियांक पांचाल शुरुआत से ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलते आ रहे हैं. नेट्स पर वो बुमराह के साथ ट्रेनिंग करते हैं. दुनिया में बहुत कम बल्लेबाज हैं जो बुमराह के खिलाफ निडर होकर खेलते हैं, उनमें पांचाल भी शामिल हैं. पांचाल का रिकॉर्ड भी कमाल है. इस खिलाड़ी ने अबतक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.83 के औसत से 6417 रन ठोके हैं. पांचाल के नाम 22 शतक और 24 अर्धशतक हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में भी पांचाल 39.90 के औसत से 2594 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231
घरेलू क्रिकेट में 26 शतक लगा चुके हैं पांचाल

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) रणजी ट्रॉफी में साल 2014/15 सीजन से ही रनों की बरसात करते आ रहे हैं. पांचाल ने 2014/15 रणजी ट्रॉफी में 537 रन बनाए जिसमें उनका औसत 41.30 था. इसके बाद उनके बल्ले से 2015/16 में 55.41 की औसत से 665 रन निकले. 2016/17 में तो पांचाल ने गजब ही कर दिया


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

. इस बल्लेबाज ने 87.33 की औसत से 1310 रन ठोक डाले. इसके बावजूद उन्हें आईपीएल जैसे मंच पर मौका नहीं मिला. साल 2017/18 में पांचाल ने 60.22 की औसत से 542 और 2018/19 में 59.87 की औसत से 898 रन ठोके. साफ है इस बल्लेबाज में टैलेंट है और अगर ये बल्लेबाज न्यूजीलैंड ए दौरे पर रनों का अंबार लगाता है तो टीम इंडिया इस खिलाड़ी को अनदेखा नहीं कर पाएगी.

Related Articles

error: Content is protected !!