Home राष्ट्रीय मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना कपिल देव के साथ की जा सकती-कृष्माचारी श्रीकांतने

मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना कपिल देव के साथ की जा सकती-कृष्माचारी श्रीकांतने

by Khelbihar.com

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

नई दिल्ली, : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्माचारी श्रीकांतने कहा है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के साथ की जा सकती है। श्रीकांत 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। कपिल इस टीम के कप्तान थे।

श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में वीवीएस लक्ष्मण और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ बातचीत में कहा, ” मैं कपिल देव के साथ और उनकी कप्तानी में खेला हूं। मैं कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं। कोहली के अंदर आत्म विश्वास का एक अद्भुत नमूना देखा है। “

लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें डर था कि कोहली की तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं।

उन्होंने कहा, ” मैं विराट कोहली के बारे में एक बात मानता हूं, वह उनकी तीव्रता है। एक बात जो मुझे चिंतित थी कि क्या वह जल्दी से ढल जाएगा। लेकिन एक सत्र या एक ओवर भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और यह वास्तव में सराहनीय है।”

Related Articles

error: Content is protected !!