Home अंतराष्ट्रीय मैच बैडमिंटनः ओलंपिक के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 टली, नवंबर में होगा आयोजन

बैडमिंटनः ओलंपिक के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 टली, नवंबर में होगा आयोजन

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना: कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टाले जाने का असर अब दूसरे खेलों के आयोजन पर भी पड़ रहा है. टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों को 2021 के लिए टाल दिया गया था. इसके कारण अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव करना पड़ा है. अगले साल चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन में होना है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) ने शुक्रवार 1 मई को ऐलान किया कि स्पेन के वेल्वा में अगले साल अगस्त में आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा. चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव का कारण टोक्यो ओलंपिक है.

IOA की नजर 2032 ओलंपिक पर, हालात सुधरने के बाद मेजबानी के लिए प्रयास होंगे तेजः बत्रादादा ने बताई कई जरूरी बातें, हमेशा चाहते हैं मैं अच्छा करूं- ऋषभ पंतआकाश चोपड़ा की World T-20 टीम में सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगहटेस्ट में नंबर एक बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच ने कहा- भारत को उसी के घर में हराना है लक्ष्य


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कोरोनावायरस के कारण इस साल अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक को टालना पड़ा था. अब ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 के बीच होगा. साथ ही टोक्यो में ही होने वाले पैरालंपिक का आयोजन अगस्त 2021 में ही होगा

Related Articles

error: Content is protected !!