Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट यह बल्लेबाज एक दिन में हि जड़ दिए थे 300 रन,देखे रिकॉर्ड

यह बल्लेबाज एक दिन में हि जड़ दिए थे 300 रन,देखे रिकॉर्ड

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्‍ली 1 जून: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे बल्‍लेबाजों के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने मैदान पर कोहराम मचा दिया. इनमें से एक नाम वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज विवियन रिचर्ड्स (viv richards) का भी है. रिचर्ड्स के नाम आज भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया. रिचर्ड्स के नाम कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड हैं और उनकी कई ताबड़तोड़ पारी आज भी लोगों की यादों में जिंदा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मगर 1985 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में खेली गई उनकी तूफानी पारी को दशकों बाद भी याद किया जाता है. उनकी उस पारी को क्रिकेट के मैदान के सबसे बड़े तूफानों में से एक माना जाता है. ठीक आज से 35 साल पहले रिचर्ड्स ने ऐसी ही तूफानी पारी खेली थी और उन्‍होंने एक ही दिन में 300 रन बना डाले थे. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में आज तक सिर्फ पांच ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए.
आज से 35 साल पहले यानी 1 जून 1985 में रिचर्ड्स ने वार्कविकशर के खिलाफ 322 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्‍होंने 300 रन एक ही दिन में जड़ दिए थे. इसी के साथ वह फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ पारी खेलने वाले कैरे‍बियाई बल्‍लेबाज बन गए थे. उन्‍होंने 244 गेंदों पर 300 रन जड़े थे. यही नहीं आखिरी के 200 रन उन्‍होंने सिर्फ 130 गेंदों में भी जड़ दिए थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

तोड़ा था खुद का ही रिकॉर्ड


रिचर्ड्स ने समरसेट की तरफ से उस आतिशी पारी में 258 गेंदों पर 42 चौके और 8 छक्‍के लगाकर 322 रन बनाए थे. कैरेबियाई दिग्‍गज की आतिशी पारी के दम पर समरसेट ने पांच विकेट पर 566 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. रिचर्ड्स के अलावा उनकी टीम के विक मार्क ने 65,नाइजल और रिचर्ड्स आलिस ने 55 रन बनाए थे. दूसरी पारी 5 विकेट पर 226 रन पर घोषित की. जवाब में वार्कविकशर की पहली पारी 442 पर ऑलआउट हो गई थी और दूसरी पारी में दो विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबला ड्रॉ करवा लिया था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


विवियन रिचर्ड्स का करियर
विवियन रिचर्ड्स ने 1974 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्‍होंने 121 टेस्‍ट और 187 वनडे मैच खेले हैं. रिचर्ड्स के नाम 8 हजार 540 इंटरनेशनल टेस्‍ट रन और 6 हजार 721 वनडे रन हैं. जबकि कैरेबियाई दिग्‍गज ने 507 फर्स्‍ट क्‍लास मैच और 500 लिस्‍ट ए मैच खेले हैं. उनके नाम 36 हजार 212 फर्स्‍ट क्‍लास रन और 16 हजार 995 लिस्‍ट ए क्रिकेट में रन हैं. 322 रन की पारी यह पारी रिचर्ड्स के करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी रही.

Related Articles

error: Content is protected !!