Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ICC T-20 रैंकिंग में बदलाव ऑस्ट्रेलिया बना एक बार फिर न.1।

ICC T-20 रैंकिंग में बदलाव ऑस्ट्रेलिया बना एक बार फिर न.1।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

9 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देने के बाद आईसीसी रैंकिंग में फिर से बदलाव हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 275 प्वाइंट्स के साथ फिर से नंबर वन बन गई है. वहीं इंग्लैंड 271 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान से खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

इस सीरीज की शुरुआत से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर थी. लेकिन शुरुआती दो मैच हारने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ सीरीज गंवाई बल्कि अपना नंबर वन रैंकिंग का ताज भी गंवा दिया था. तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच के परिणाम ने ऑस्ट्रेलिया को यह ताज वापस दिला दिया.

टीम इंडिया 266 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. लंबे समय पर नंबर वन रहने वाली पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 1-1 से बराबर रहने का नतीजा रैंकिंग में नुकसान के साथ भुगतना पड़ा. पाकिस्तान की टीम 261 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.

Related Articles

error: Content is protected !!