Home राष्ट्रीय भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा”शायद 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं हो पाएगा।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा”शायद 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं हो पाएगा।

by Khelbihar.com

खेलबिहार

कोलकाता। कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक सहित कई दूसरे टूर्नामेंटों के निलंबित होने के बाद दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को लग रहा है कि लगातार आठवें ओलंपिक में खेलने का उनका सपना साकार नहीं होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बुधवार को अपना 47वें जन्मदिन मनाने वाले पेस ने पहले कहा था कि 2020 सत्र और ओलंपिक उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी पूर्व नियोजित योजना पर पानी फेर दिया।

पेस ने ‘भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स – यंग लीडर्स फोरम’ द्वारा आयोजित एक वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘मैं वास्तव में ओलंपिक के बारे में चिंतित हूं क्योंकि यह मेरे इतिहास, मेरी विरासत के लिए प्रासंगिक है।’’ 

Related Articles

error: Content is protected !!