Home राष्ट्रीय कोरोना के चलते टल सकता है राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुरुस्कार वितरण।

कोरोना के चलते टल सकता है राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुरुस्कार वितरण।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 30 जुलाई: प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होने वाला राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के इस बार टलने की संभावना बन रही है। इसके पीछे की वजह कोरोना के बढ़ते मामले हैं।

देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य, ध्यानचंद और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए रिकार्ड 506 आवेदन आ चुके हैं, लेकिन मंत्रालय ने अब तक पुरस्कारों के चयन के लिए अवार्ड कमेटी का गठन नहीं किया है। बीते वर्षों में अब तक न सिर्फ अवार्ड कमेटी का गठन हो जाता था बल्कि चयन प्रक्रिया भी शुरू कर ली जाती थी।


दो वर्ष पूर्व साल 2018 में एशियाई खेलों के साथ तिथियां टकराने की स्थिति में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित न कराकर सितंबर माह में कराया गया था, लेकिन इसका आयोजन तब भी राष्ट्रपति भवन में हुआ था।

इस बार यह भी संभावना जताई जा रही है कि समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित न हो। ऐसा उदाहरण अब तक सामने नहीं आया है जब समारोह को राष्ट्रपति भवन से बाहर आयोजित किया गया हो।

Related Articles

error: Content is protected !!