Home IPL BCCI ने राज्य संघो को आईपीएल को लेकर लिखा पत्र,नही जा पाएंगे पदाधिकारी यूएई।

BCCI ने राज्य संघो को आईपीएल को लेकर लिखा पत्र,नही जा पाएंगे पदाधिकारी यूएई।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 26 अगस्त: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राज्य ईकाइयों के प्रतिनिधि यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के ‘कम से कम शुरूआती चरण’में नहीं जा सकेंगे क्योंकि जैविक सुरक्षित माहौल को लेकर कड़ी पाबंदियां लागू होंगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बोर्ड सचिव जय शाह ने मंगलवार को सदस्य संघों को इसकी जानकारी दी।शाह ने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पाबंदियों में कुछ रियायत दी जाएगी जिससे सदस्य यूएई जा सकेंगे। आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा बीसीसीआई आम तौर पर अपने प्रदेश संघों के अधिकारियों को आईपीएल समारोहों और प्लेऑफ के लिए आमंत्रित करता है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

शाह ने प्रदेश संघों को भेजे पत्र में लिखा ,‘मुझे यकीन है कि यह यादगार टूर्नामेंट होगा लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में सभी सदस्यों की कमी खलेगी।’ उन्होंने लिखा ,‘जैसा कि आपको पता है बीसीसीआई आईपीएल के उद्घाटन समारोह और लीग मैचों में प्रदेश ईकाइयों के अध्यक्षों, सचिवों और अपने पूर्व पदाधिकारियों को बुलाता है।’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

शाह ने कहा,‘लोगों की गतिविधियों पर लगे कड़े प्रतिबंधों और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के चलते हम हमेशा की तरह सभी को आमंत्रित नहीं कर सकते ,कम से कम टूर्नामेंट की शुरूआत में तो नहीं।’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा ,‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये संपर्क से बचना जरूरी है। यह एक और बलिदान हमें देना होगा।’ उन्होंने हालांकि कहा ,‘मुझे उम्मीद है कि प्लेऑफ चरण तक पहुंचते पहुंचते पाबंदियां कुछ कम होंगी और आप यूएई आ सकेंगे।’

Related Articles

error: Content is protected !!