Home IPL चेन्नई सुपर किंग के सभी 13 सदस्य की रिपोर्ट आया निगेटिव।

चेन्नई सुपर किंग के सभी 13 सदस्य की रिपोर्ट आया निगेटिव।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

दुबई 1 सितंबर: चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है. वहीं नई जांच में सभी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि इससे पहले CSK के कुल 13 सदस्य संक्रमित पाए गए थे, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई में 4 सितंबर से अभ्यास शुरू करने वाली है. आज सुबह ही सपोर्टिंग स्टाफ समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें पहले संक्रमित पाए दो खिलाड़ी और बाकी सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हालांकि, ट्रेनिंग शुरू होने से एक दिन पहले यानी 3 सितंबर को टीम के सभी सदस्यों का दोबारा कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही 4 सितंबर को ट्रेनिंग शुरू होगी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. वहीं CSK अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाई है जबकि वो भी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गई थी. हालांकि, पहले चेन्नई 6 दिनों का क्वारंटीन पीरियड खत्म करने के बाद 28 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एबीपी न्यूज़ को पुष्टि की है कि सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट अब निगेटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि 4 सितंबर से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद कर रही है.

Related Articles

error: Content is protected !!