Home राष्ट्रीय सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन को लेकर लिखा पत्र

सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन को लेकर लिखा पत्र

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 सितम्बर: क्रिकेट एसोसिशन ऑफ़ बिहार के सचिव एव हाई कोर्ट के मुख्य याचिकर्ता आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों को एक पत्र लिख बताया है की बीसीसीआई में अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है न ही दादा के अध्यक्ष बनने से ज्यादा फ़ायदा हुआ है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने ने लिखा है की कैसे समय में सौरभ दादा के नेतृत्व मे उनकी नई टीम ने अपना कार्य शुरु किया है कुछ भी बीसीसीआई मे अच्छा नही हो रहा है पहले हम कोचि टसकर या डेकन चार्जर आईपीएल टीम का मामला हो या सुप्रीम कोर्ट मे बीसीसीआई के संविधान मे कुछ अनुमोदन का मामला हो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बीसीसीआई का नुकसान हो रहा है, दुबई मे होने वाले आईपीएल के उपर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है लंबी चलने वाले इस प्रतियोगिता मे कोई खलल ना हो हम ईश्वर से विनती कर रहे है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होने कहा है की ऐसे में हमारे बिहार एक प्रथा होती है की जब कुछ न हो तो भगवन को याद कर पूजा करते है लेकिन दादा के दिए हर वयान में कुछ न कुछ विकेट इस्तिथि पैदा हो जा रही है मेरे कहने का मतलब यह है कि अपने समय का देश का सबसे बड़ा कप्तान बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आ गया है लेकिन बीसीसीआई का काम काज हो या फिर क्रिकेट का संचालन हो ठप सा हो गया है इसकी सुद्धीकरण की आवश्यकता है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!