Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET भारतीय टीम के सेलेक्टर पर उठे सवाल?फिट होते हुए भी रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से क्यों बाहर?:सहवाग

भारतीय टीम के सेलेक्टर पर उठे सवाल?फिट होते हुए भी रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से क्यों बाहर?:सहवाग

by Khelbihar.com

दिल्ली 4 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की चोट के बारे में कुछ पता न हो.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रोहित को चोट का हवाला देकर ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में मैदान पर उतरे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में न शामिल करने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

शास्त्री ने पिछले हफ्ते एक न्यूज चैनल से कहा था कि वो चयन समीति का हिस्सा नहीं थे, इसलिए रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करना या न करना उनका फैसला नहीं था.

शास्त्री ने साथ ही कहा था कि उन्हें रोहित की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पता था, जिसमें कहा गया था कि वह फिर से चोटिल हो सकते हैं और इसलिए उन्हें सलाह दी गई थी कि फिलहाल वापसी न करें.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ऐसा संभव हो सकता है कि रवि शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोई जानकारी न हो. वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चयनकर्ता एक या दो दिन पहले ही उनकी राय जरूर लेते होंगे कि इस बारे में वो क्या सोचते हैं. मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं. यहां तक कि अगर वह आधिकारिक रूप से नहीं है तो भी चयनकर्ता कोच और कप्तान से गैर आधिकारिक रूप से यह पूछते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किसे होना चाहिए.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान जब कमेंटेटर मार्क निकोलस ने रोहित से पूछा था कि क्या उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी अब पूरी तरह से ठीक है, तो रोहित ने जवाब दिया था, “हां पूरी तरह से ठीक है.”

सहवाग ने आगे कहा कि रोहित को टीम में चुना जाना चाहिए था और अगर वह फिट नहीं हो पाते तो आगे जाकर उनकी जगह किसी और को टीम में चुना जा सकता था.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “मैं यह देखकर हैरान हूं कि जो खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है, उसका चयन अपने देश की टीम में खेलने के लिए नहीं हुआ.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!