Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में खेलती दिखेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में खेलती दिखेगी।

by Khelbihar.com

मुंबई 17 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में अहम बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में नज़र आएगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ जर्सी के लिए करार होने की जानकारी दी है. एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के साथ तीन साल के लिए टीम इंडिया, अंडर 19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया का नया किट स्पांसर है. एमपीएल और बीसीसीआई के बीच नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के अंत तक तीन साल का करार हुआ है. टीम इंडिया के साथ एमपीएल के करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस करार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा डिजाइन की गई जर्सी में नज़र आएंगे. जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को दूसरे जरूर सामान भी मुहैया करवाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पार्टनरशिप को देश की क्रिकेट के लिए बड़ा कदम बताया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!