Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET छत्तीसगढ़ अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट के लिए बिलासपुर अंडर-19 टीम घोषित

छत्तीसगढ़ अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट के लिए बिलासपुर अंडर-19 टीम घोषित

by Khelbihar.com

बिलासपुर 28 अक्टूबर: वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रीक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का अयोजन किया जा रहा है पिछले दो वर्षो से कोरोना की वजह से अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक मैच का अयोजन नही किया जा रहा था । जो इस वर्ष से दुबारा कराया जा रहा है।

जिसके के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 ट्रायल 11 अक्टूबर को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया था। जिसमें 87 खिलाड़ियों ने अपने हुनर और क्रिकेट स्किल कौशल का प्रदर्शन किया।

जिसके पश्चात चयनकर्ता शैलेश सैमुअल, दिलीप सिंह और शब्बीर अली रिजवी ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी और क्रिकेट स्किल को देखते हुए बिलासपुर अंडर 19 की 42 खिलाड़ियों का चयन सलेक्शन मैच के लिए किया गया।

चयनित 42 खिलाड़ियों के मध्य 3 सलेक्शन मैच कराया गया। जो दो दिवसीय मैच खेला गया था जो 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला गया।जिसमें खिलाड़ियों के अच्छे प्रर्दशन को देखते हुए 30 खिलाड़ियों का चयन किया था .उसके पश्चात चयनित 30 खिलाड़ियों में से दुबारा सलेक्शन मैच कराया गया जो 22 से 27 अक्टूबर तक खेला गया था।

5 सलेक्शन मैच के पश्चात ही चयनकर्ताओं द्वारा पहले मैच के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर अंतिम अंडर 19 लिस्ट घोषित की गई है।जो इस प्रकार है:-

  • रोहित नैथानी ( c),
  • ओम वैष्णव ( vc),
  • ऋषभ ध्रुव,
  • जी श्रीकांत,
  • परविंदर वालिया,
  • उपेंद्र यादव,
  • योगेश दिवाकर,
  • विवेक यादव ( wk),
  • रचित शर्मा ( wk),
  • शैख साहिल,
  • धनजय नायक,
  • प्रीतम कुमार,
  • कासिम अली,
  • मयंक सोनकर,
  • हर्षित शर्मा,
  • तनय अग्रवाल,
  • मोइन मिर्ज़ा.
  • स्टैंड बाय..
  • अंकित कुमार,
  • आनंद पासवान,
  • बसंत कुमार

टीम के कोच के रूप में शैलेश सैमुअल है।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 31 अक्टूबर से स्वर्गीय रियाजुद्दीन मेमोरियल एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर अपना पहला मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में दुर्ग के मध्य 31 अक्टूबर 1 नवंबर और 2 नवंबर तक खेलेगी ।

उसके पश्चात दुसरा मैच महासमुंद के मध्य 8, 9 और 10 नवंबर को न्यू मैदान कांकेर में खेलेगी और अंतिम लीगमैच दल्लीराझरा मैदान में 12, 13 और 14 नवंबर को बीसीए के मध्य खेलने उतरेगी। तीन मैचों के बाद टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी।

सभी खिलाड़ियों को अंडर 19 एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया .

Related Articles

error: Content is protected !!