Home झारखण्डJHARKHAND गोड्डा बी-डिवीजन लीग में ब्लॉक एवेंजर्स,सरजन सीसी गंगटा,रॉयल सीसी ,माँ शारदे क्लब कठौन ने जीत दर्ज की।

गोड्डा बी-डिवीजन लीग में ब्लॉक एवेंजर्स,सरजन सीसी गंगटा,रॉयल सीसी ,माँ शारदे क्लब कठौन ने जीत दर्ज की।

by Khelbihar.com

गोड्डा 12 दिसंबर: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में आयोजित बी-डिवीज़न क्रिकेट लीग में आज कुल 5 मैच खेले गए।जिसमे ब्लॉक एवेंजर्स,सरजन क्रिकेट क्लब 38गंगटा,रॉयल क्रिकेट क्लब ,माँ शारदे क्लब कठौन ने जीत दर्ज की।

गाँधी मैदान गोड्डा में खेल गए पहले मैच में ब्लॉक एवेंजर्स ने जूनियर स्टार को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित किया। जिसमे जूनियर स्टार ने 96 रन बनाये शुभम-23 रन बनाया। गेंदबाजी में आर्यन ने 3 विकेट झटके।।जबाब में ब्लॉक एवेंजर्स की टीम बिना विकेट खोए 5.2ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, आर्यन ने नाबाद 65 रनबनाया।

दूसरे मैच में सरजन क्रिकेट क्लब 38गंगटा ने देहाती किंग कठौन को 6 विकेट से पराजित किया। देहाती किंग्स की टीम मात्र 64 रन ही बना सकी।गेंदबाजी में विनय ने 4 विकेट झटके। जबाब में सरजन की टीम 9.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया ।अजय ने 22रन बनाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कनभारा ग्राउंड के पहले मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने किंग्स इलेवन को 26 रन से पराजित किया। पहले खेलते हुए रॉयल की टीम 9 विकेट पर 179 रन बनाया जिसमे छोटू 60 रन,अरबाज़ ने 44 रन बनाया। जबाब में किंग्स इलेवन की टीम 7 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। प्रिंस 62 रन की पारी खेला।गेंदबाजी में आरज़ू ने 3 विकेट चटकाए।।

दूसरे मैच में महावीर युवा क्लब सरोतिया ने रॉयल फ्रेंड्स को 39 रन से पराजित किया ।सरोतिया की टीम 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए जिसमे नितेश ने 23रन बनाया।जबाब में
रॉयल फ्रेंड्स की टीम 109 ही बना सकी जिसमे चेतन ने 34रन बनाया ।गेंदबाजी में उमा ने 3 विकेट झटके।

महागामा उर्जानगर स्टेडियम महागामा में माँ शारदे क्लब कठौन ने शक्ति ब्रदर्स को 32 रन से पराजित कर सुपर सिक्स में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई। पहले खेलते हुए कठौन की टीम 118 रन बनाया जिसमे वारिश ने 33रन बनाया ।गेंदबाजी में विनय ने 3विकेट चटकाए।जबाब में शक्ति की टीम सिर्फ 86 रन बनाकर सिमट गई। रितेश ने 19रन बनाए।गेंदबाजी में राजेश ने 5 विकेट झटके।

इस मौके पर उपस्थित सनोज कुमार,अजय सिंह,संजीव कुमार,मोहम्मद किरमान,विजय कुमार,आशीष,गौतमयादव,मोनू,राजन,केशव,उज्ज्वल पाठक,हर्षित,तौसीफ उपस्थित थे।।

Related Articles

error: Content is protected !!