Home उत्तराखंड आर्यन्स टी-20 कप: आराध्या यादव और मनु कश्यप के नाबाद अर्दशातक से जीता अडवीका ऑटोमोबाइल।

आर्यन्स टी-20 कप: आराध्या यादव और मनु कश्यप के नाबाद अर्दशातक से जीता अडवीका ऑटोमोबाइल।

by Khelbihar.com

[ad_1]

अमरोहा (यूपी)29 जनवरी: अमरोहा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व आर्यन क्रिकेट एकेडमी और स्कूल के तत्वावधान मे आयोजित आर्यन्स टी-20 क्रिकेट कप में आज का मुकाबला डिजाइनको इंडिया 11 और अडवीका ऑटोमोबाइल के बीच खेला गया।।

जिसमें अडवीका के कप्तान अमित चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ डिजाइनको इंडिया के ओपनर बल्लेबाज फहीम खान बिना खाता खोले आउट हो गए और उनके दूसरे ओपनर अकिब अंसारी भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन ही बना सके शुरुआती झटकों से उबरते हुए रितिक सरन और इंडिया प्लेयर पीयूष चावला ने पार्टनरशिप कर अपनी टीम को कुछ राहत दी परंतु राघव गुप्ता ने स्टार प्लेयर और इंडिया प्लेयर पीयूष चावला को मिड ऑफ के ऊपर से छक्का मारने के प्रयास में आउट कराकर डिजाइनको इंडिया को एक जोरदार झटका दिया उसके बाद रितिक सरन को आउट कर सक्षम यादव ने एक और जोरदार झटका डिजाइंको इंडिया को दिया रितिक सरन ने सर्वाधिक 39 रन अपनी टीम के लिए बनाए अंत में बाकर जैदी के 5 गेंदों में धुआंधार 18 रन बनाकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर 129 रन तक पहुंचाया ।।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अडवीका ऑटोमोबाइल की सुरुबात भी अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज सुधाकर बिना कोई रन बनाये आउट हो गए परन्तु उप अंडर 16 कप्तान आराध्या यादव के 63 रन और मनु कश्यप के नाबाद 61 रन की बदौलत अडवीका ऑटोमोबाइल को आसानी से 9 विकेट से जीत दिलाई डिज़ाइनको इंडिया के निज़ाम अली नार्थन इंडिया रेलवे प्लेयर को एक मात्र सफलता मिली ।।

इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के अंडर-16 कप्तान आराध्य यादव को नाबाद 63 रन बनाने पर आज के मुख्य अथिति श्री दीपक गिल ने पुरुस्कार दिया।।

आज के मुकाबले में अंपायर की भूमिका में UPCA लेवल -1 सत्येंदर सिंह और बिपुल चौधरी रहे जबकि स्कॉरिंग कैफ तथा समर्थ यादव थे।।मैच के दौरान आईसीसी लेवल -2 कोच हिमांचल यादव,डायरेक्टर अमन लिट, चेयरमैन अनिल सिंह,रवि यादव विवेक यादव,आशीष चिकारा आदि मौजूद रहे ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!