Home झारखण्ड रामगढ गोपी साहू मेमोरियल सुपर बी डिवीजन लीग में आनंद और अजय के शतक से टीआरसीसी कुजू विजयी

रामगढ गोपी साहू मेमोरियल सुपर बी डिवीजन लीग में आनंद और अजय के शतक से टीआरसीसी कुजू विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ 10फ़रवरी : रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग टूर्नामेंट 2020-21 द्वितीय मैच TRCC कुजू बनाम साइन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

टीआरसीसी कुजू टॉस जीतकर पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया 35-35 ओवर के मैच में टीआरसीसी 33.4 ओवर  में 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गया टीआरसीसी के मुख्य बल्लेबाज आनंद कुमार जिन्होंने मात्र 67 बॉल खेल कर 13 चौके और 4 छक्के की सहायता से 107 रन बनाया उसी क्लब के अजय बॉस्के ने भी शतकीय पारी खेली और उन्होंने 92 बॉल खेल कर 16 चौके व एक छक्के के सहायता से 107 रन बनाया आदित्य कुमार 31 रन ही बना पाए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया . वही साइन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आदित्य कुमार राय 4.4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिया दूसरे गेंदबाज आदित्य रजक 7 ओवर 61 रन देकर तीन विकेट अमित कुमार 6 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट अकाश कुमार सिंह को एक विकेट मिला

308रनों के जबाब में  खेलते हुए शाइन क्रिकेट क्लब मात्र 29 ओवर मे 122 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गया और इस प्रकार टीआरसीसी कुजू की टीम 184 रन से मैच जीता . बल्लेबाज अकाश कुमार सिंह 31 रन अंकित कुमार 24 रन रंजय राय 19 रन ही बना पाए और इनके भी बल्लेबाज कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया इस प्रकार मैच काफी अंतर से साइन क्रिकेट क्लब को हार का सामना करना पड़ा टीआरसीसी के गेंदबाज सामंत कुमार कसी हुई गेंदबाजी की और 5 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किया आशीष कुमार चौबे 7 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट विकास ताम्रकार कर 7 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट आदित्य एवं आनंद को एक-एक विकेट मिला .

आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीआरसी से कुजू के आनंद कुमार को दिया गया मुख्य अतिथि के तौर पर बड़कागांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व आरसीए सदस्य श्री गिरधारी गोप ने पुरस्कार दीया उपस्थित आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा थे

दिनांक 11 फरवरी को आईएजी ग्राउंड में बिंदास क्रिकेट क्लब बनाम TRCC कुजू के बीच U-16 का लीग मैच खेला जाएगा…!

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!