चमोली 13 फरवरी: उत्तराखंड के क्रिकेट को लेकर लगातार बयानबाज़ी शुरू है और यह सब तबसे शुरू हुआ जबसे उत्तराखंड के मुख्य कोच वसीम जाफर में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।तब से कभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव पर आरोप लगते दिख रहे है तो कोई वसीम जाफर पर आरोप लगता दिख रहा है। इसको देखते हुए सीएयू के सभी जिला इकाई सीएयू के सचिव महिम वर्मा के साथ खड़ी होने की बात कही है और उनपर पूरा विश्वास जताया है।

इस बीच क्रिकेट प्रवर्तीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के सचिव नरेंद्र साह ने कहा की”आज कल जिस तरह वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद कई लोग महिम वर्मा जी को निशाना बनाने में तूले है पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली इसकी निन्दा करता है। महिम वर्मा ‌ने जिस प्रकार सीनियर, अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को इतने ज्यादा मैच दिये खिलाड़ियों को इतना समय दिया अच्छे खिलाड़ियों को वजिफा दिया , हर जिले में ब्लॉक स्तर में एकेडमी खोलने को बोला जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने को मिले लेकिन कुछ लोग उनपर ही आरोप लगा रहे शायद उन लोगों को अच्छा कार्य रास नहीं आ पर रहा पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली महिम बर्मा के साथ है।