Home झारखण्ड रांची जिला बी-डिवीज़न लीग में आर्यन कोकर और जेसीए नामकोंम की टीम जीती।

रांची जिला बी-डिवीज़न लीग में आर्यन कोकर और जेसीए नामकोंम की टीम जीती।

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 18 फरवरी: राँची ज़िला क्रिकेट संघ 2020-21सत्र का” बी,” डिवीजन टूर्नामेंट दिनांक 15 फरवरी को शुरू हुआ अब इस टूर्नामेंट का नाम आज से लिटिल विंग्स स्कूल “बी”डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से जाना जायेगा। इसकी जानकारी रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार ने दी है।

आज का मैच आर्यन कोकर और मीथली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । आर्यन कोकर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 192 रन बनाकर सिमट गई । जिसमे कृष ने शानदार अर्दशातक 57 रन,रितिक 37 रन और निखिल 36 रन बनाया। गेंदबाजी में मीथली के रोहित 26 रन देकर 2, अजय गौतम 32 रन देकर 2 विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी में मीथली सीसी की टीम 23.3 ओवर में अनमोल नाबाद 38 रन,अब रेहान 21 रन बनाया।गेंदबाजी में आर्यन कोकर के गेंदबाज कृष 18 रन देकर 3 विकेट, हर्ष 24 रन देकर 3 विकेट झटका।इस तरह आर्यन कोकर की टीम 74 रनों से जीत गया।।

आज का दूसरा मुकाबला नेहरू स्टेडियम में जेसीए नामकोंम और टाटीसिलवे क्लब बी के बीच खेला गया ।जिसमे पहले बल्लेबाजी में जेसीए नामकोंम की टीम 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रनों के स्कोर बनाया जिसमे पर्थ ने शानदार शतकीय पारी 135 रन ,राबनित 25 रन और अमीर ने 19 रन बनाया। गेंदबाजी ने सागर ने 53 रन देकर 3 विकेट,शानिम 54 रन देकर 3 विकेट, शाहिल 43 रन देकर 2 विकेट झटके

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टाटीसिलवे क्लब बी की टीम 28 ओवर 104 रन बनाकर सिमट गई ।जिसमें अमरीश ने 16 रन, शाहिल ने 11 और अंचल ने 10 रन बनाया।गेंदबाजी में पीयूष 11 देकर 4 विकेट, अभी 19 रन देकर 2 विकेट,अमीर 20 रन देकर 2 विकेट झटके। इस तरह से जेसीए नामकोंम 172 रन से जीत दर्ज की।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!