Home Bihar सिद्धार्थ-रजनीश इंटर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सरदार पटेल और भारत क्रिकेट एकेडमी विजयी

सिद्धार्थ-रजनीश इंटर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सरदार पटेल और भारत क्रिकेट एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

पटना 19 फरवरी:  विशाल और हर्ष के शानदार प्रदर्शन के दम पर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने वीर कुंवर सिंह स्पोट्र्स एकेडमी को 174 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट शानदार जीत दर्ज की।

संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रहे इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में भारत क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराया।सरदार पटेल एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाया। विशाल ने सात चौके और दो छक्के के सहारे 74 रन एवं फजल ने आठ चौके व दो छक्का की मदद से 55 रनों की पारी खेली।जवाब में वीर कुंवर सिंह स्पोट्र्स एकेडमी की पूरी टीम 21.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गयी। हर्ष व नैतिक ने चार-चार विकेट 14-14 रन देकर लिए। हर्ष को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाया। जवाब में भारत क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 15.1 ओवर में एक विकेट पर 151 रन बनाकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। साहिल ने सात चौका और चार छक्का के सहारे 60 रन बनाया। अरब 36 व हर्ष 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। अरब राय को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर-
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में सात विकेट पर 271 रन, विशाल 74, फजल 55, हर्ष 19, अतिरिक्त 58, अमित 2/42, सक्षम 1/40, पार्थ 1/45, नेहाल 1/35
वीर कुंवर सिंह स्पोट्र्स एकेडमी 21.3 ओवर में 97 रन पर आलआउट, नीतीश 25, ध्रुब 12, अतिरिक्त 28, नैतिक 4/14, हर्ष 4/14, अभिषेक 1/14, रौशन 1/21

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन, अजीत 41, लक्ष्य 20, अनिरुद्ध 16, अतिरिक्त 39, अरब 2/14, कृष्णा 1/15, अगस्तया 1/32, आर्यन 1/32, अविनाश 1/24, अरुणेश 1/14
भारत क्रिकेट एकेडमी 15.1 ओवर में एक विकेट पर 151 रन, साहिल 60, अरब राय नाबाद 36, हर्ष नाबाद 27, अतिरिक्त 25

Related Articles

error: Content is protected !!