Home झारखण्ड रामगढ गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग में यंग क्रिकेट क्लब 3 विकेट से विजयी

रामगढ गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग में यंग क्रिकेट क्लब 3 विकेट से विजयी

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ़ 26 फरवरी: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग टूर्नामेंट 2020-21 का पांचवा मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम यंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

रॉयल क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 40-40 ओवर के मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब 27.3 ओवर में 113रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जिसमे निशांत राही 26 रन दिव्यांशु 26 रन,विशाल कुमार सिंह 13 रन, वही यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रुद्राक्ष कुमार सिंह 8 ओवर में 39 रन खर्च कर तीन विकेट प्राप्त किया अनिकेत कुमार सिंह 8 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट आयुष कुमार सिंह 5.3 ओवर 17 रन 2 विकेट सनी भगत एवं विभोर विवेक को एक-एक विकेट मिला।

 

114 रनो के जबाब में खेलते हुए यंग क्रिकेट क्लब मात्र 17.2 ओवर मे 7 विकेट खोकर 116 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त किया और मैच 3 विकेट से जीता। जिसमे सुदाम मंचलवार 30 रन गोलू लक्ष्मण 38 रन एवं रौशन 16 रन. रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मोहित सिंह 5.2 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट , राहुल रंजन 6 ओवर 36/3 एवं दिव्यांशु को एक विकेट मिला आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग क्रिकेट क्लब के रुद्राक्ष कुमार सिंह को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन ने पुरस्कार दिया।

इस दौरान आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय वीरेंद्र जैन वीनू ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा उपस्तिथ थे। . दिनांक 27 फरवरी को आईएजी ग्राउंड में टीआरसीसी कुजू बनाम यंग क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेला जाएगा !

गोपी साहू मेमोरियल बी डिवीजन/ सुपर डिवीजन का कल दिनांक 27 फरवरी को अंतिम मैच फाइनल मैच के रूप में खेला जाएगा टीआरसीसी कुजू दो मैच जीतकर कल अंतिम मैच खेलेगा वही यंग क्रिकेट क्लब सेंट्रल सौंदा भी दो मैच जीत कर कल भिड़ंत होगी दोनों टीम दो-दो मैच जीते हुए हैं वर्तमान सेशन मै कल का ही विजेता और उपविजेता बनेंगे इसलिए महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!