Home झारखण्ड रांची जिला लीग में पॉवर सीसी,आरसीएफसी टीम सी,आरसीएफसी टीम बी और हेलाल आरोही विजयी,देखे परिणाम

रांची जिला लीग में पॉवर सीसी,आरसीएफसी टीम सी,आरसीएफसी टीम बी और हेलाल आरोही विजयी,देखे परिणाम

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 15 मार्च: रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीज़न लीग में आज तीन मुकाबले खेले गये जिसमे पॉवर सीसी , आरसीएफसी टीम सी ,आरसीएफसी टीम बी विजयी हुई जबकि सात्विक मेमोरियल ए डिवीज़न लीग में हेलाल आरोही की टीम जीती .

बी डिवीज़न लीग के पहले मुकाबले में साईं इ की टीम पहले खेलते हुए 30.1 ओवर में 178 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे सबसे अधिक रन आदित्य ने 44 रन ,पर्थम ने 34 रन बनाया गेंदबाजी में राजा ने पांच विकेट ,अमरदीप दो विकेट झटके .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए पॉवर सीसी की टीम 33 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .जिसमे स्वराज ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली .गेंदबाजी में आकाश को दो विकेट मिला .

दुसरे मुकाबले में आरसीएफसी टीम सी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाया जिसमे परमजीत 69 रन ,आदित्य 32 रन बनाया .गेंदबाजी में करण और राहुल को दो दो विकेट मिला . जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जेएसए सी की टीम 33 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना सका .जिसमे रुस्अतम 67 रन ,करण 32 रन बनाया .गेंदबाजी में अक्स्हट तीन और अर्थ दो विकेट झटके .

तीसरे मुकाबले में आरसीएफसी टीम बी 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का बड़ा स्कोर बनाया जिसमे सोनू ने नाबाद 54 रन ,सत्यम 48 रन और हर्ष ने 23 रनों का योगदान दिया .गेंदबाजी में रूद्र ,प्रतुश को दो दो विकेट मिला .जबाब में गेंदबाजी करते हुए ज्ञानोदय सीसी की टीम 28.5 ओवर में सिर्फ 86 रन बनाकर ढेर हो गयी जिसमे अमन और अंकित ने 14-14 रन बनाया . गेंदबाजी में सुधांशु को चार ,अभिजीत और सोनू को दो दो विकेट मिला .

जिला ए डिवीज़न लीग :

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं नामकुम की टीम 31 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे अभिषेक 37 रन ,आशु 34 रन ,विजय 24 रन बनाया .गेंदबाजी में अंकित चार और विकाश ने दो विकेट झटके .जबाब में उतरी हेलाल आरोही की टीम 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे वत्शल 70 रन ,राज 43 रन और जनार्धन नाबाद 26 रन बनाया .गेंदबाजी में अनिश और अमन दो विकेट झटका .

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!