Home Bihar दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार में भी बीसीए के कार्य में जुटे ग्राउंड्स मैन को सैल्यूट : संजय सिंह

दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार में भी बीसीए के कार्य में जुटे ग्राउंड्स मैन को सैल्यूट : संजय सिंह

by Khelbihar.com

पटना 14 अक्टूबर: बीसीसीआई द्वारा आगामी 4 नवंबर से आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों में इन दिनों बिहार क्रिकेट संघ जुटी हुई है।
जिसे लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम गठन में पारदर्शिता लाने को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह की जोड़ी इस कदर प्रयत्नशील है कि ना कोई दिन देख रहे हैं और ना हीं रात, ना कोई पर्व और ना हीं कोई खास त्यौहार व अपना परिवार।

आज हर कोई दुर्गा पूजा का उत्सव अपने समस्त परिवार के साथ मना रहे होंगे।लेकिन आज के दिन भी बीसीए के ये दोनों योद्धा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चयन को लेकर मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित होने वाली ट्रायल मैच की तैयारियों में लगे हुए हैं।

मोइनुल हक स्टेडियम का निरीक्षण करने के पश्चात टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से कोई छोटा सा पौधा भी बिना जड़ मजबूत हुए एक विशाल वृक्ष का रूप धारण नहीं कर सकता। ठीक उसी प्रकार बिहार क्रिकेट संघ भी बिना एक-एक कर्मचारी व पदाधिकारी के सहयोग के बिना शिखर पर नहीं पहुंच सकता। आज हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि बिहार क्रिकेट संघ में आज ऐसे पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जिनके सहयोग से बिहार क्रिकेट संघ को शिखर पर पहुंचाया जा सकता है जिसके लिए हम सभी निरंतर प्रयत्नशील भी हैं।

  • मैं विशेषकर बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े पिच क्यूरेटर देवीशंकर सहित समस्त ग्राउंडमैन के जज्बे को सलाम करते हुए उनके अंदर के इस क्रिकेट प्रेम को सैल्यूट करता हूं कि इस दुर्गा पूजा के अवसर पर भी अपना घर परिवार छोड़कर बीसीए के कार्य में जुटे हुए हैं। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

वहीं श्री सिंह ने बिहार के वैसे नकारात्मक शक्तियों के ऊपर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोनाकाल में केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशन और प्रतिकूल मानसून को जानते हुए भी जिन लोगों ने बिहार किक्रेट ऐशोसिएशन के कर्मचारी, पदाधिकारी और कमिटि के सदस्यों पर जितना व्यंग्यवाण, फब्तियाॅं कसना था कस चुके हैं क्योंकि उनकी नियत भी यही रही है।

लेकिन इस प्रकार के कार्यों में उनकी दृष्टि नहीं जाती की किस प्रकार से बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट संघ विपरीत परिस्थितियों में भी खेल और खिलाड़ियों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है।
क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए ट्रायल प्रक्रिया का प्रथम चक्र पूरा कर लिया गया है जिसके बाद शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची जारी होने के पश्चात बीसीए ट्रायल मैच कराने की योजना पर कार्य कर रही है जिसे लेकर हम सभी पूरी ताकत से लगे हुए हैं जिसका भरपूर सहयोग बीसीए से संबंधित सभी सपोर्टिंग स्टाफ कर रहे हैं।

जिनमें पिच क्यूरेटर देवीशंकर और इनकी पूरी टीम विशेष रूप से शामिल है जिसके लिए मैं बीसीए परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं।मोइनुल हक स्टेडियम का आज निरीक्षण करने पहुंचे बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए गवर्निंग काउंसिल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के साथ संतोष झा मौजूद थें।

Related Articles

error: Content is protected !!