NATIONAL CRICKETNATIONAL SPORTSराष्ट्रीयराष्ट्रीय क्रिकेटराष्ट्रीय मैच

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए प्रियांक पांचाल के अगुवाई में भारतीय ए टीम घोषित ,देखे नाम

मुंबई 09 नवंबर: भारत की सीनियर टीम नवम्बर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त रहेगी। वहीँ भारत की A टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेलने के लिए जाएगी। इस टीम में कुल 14 नामों को रखा गया है।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया है और उस टीम में जिनका नाम नहीं है,

वे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत A की टीम में देखे जा सकते हैं। देवदत्त पडीक्कल सबसे बड़ा नाम इसमें है। टीम का कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है।इस टीम में कुछ नाम ऐसे भी शामिल किये गए हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिरकत की है।

घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम प्रियांक पांचाल टीम का नेतृत्व करेंगे। दौरे की शुरुआत 23 नवम्बर को पहले चार दिवसीय मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद दो और मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत A टीम इस प्रकार है

  • प्रियांक पांचाल (कप्तान),
  • पृथ्वी शॉ,
  • अभिमन्यु ईस्वरन,
  • देवदत्त पडीक्कल,
  • सरफराज खान,
  • बाबा अपराजित,
  • उपेंद्र यादव (विकेटकीपर),
  • कृष्णप्पा गौतम,
  • राहुल चाहर,
  • सौरभ कुमार,
  • नवदीप सैनी,
  • उमरान मलिक,
  • इशान पोरेल,
  • अर्जन नागवासवाला

 

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *