Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिलने पर शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिलने पर शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

by Khelbihar.com

करांची 15 नवंबर: रविवार 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता । जिसमे मैन ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर को दिया गया।

वॉर्नर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाते हुए कुल 289 रन बनाए। इससे नाराज दिखे पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर .

शोएब अख्तर ट्वीट करके कहा “ मुझे यही लग रहा था कि बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा। निश्चित तौर पर ये गलत फैसला है। शोएब अख्तर इस बात से खुश नहीं हैं कि बाबर आजम की बजाय डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दे दिया गया।

आपको बता दे की डेविड वार्नर से ज्यादा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रन बनाए। बाबर आजम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 303 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए। यही वजह है कि बाबर आजम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिलने से शोएब अख्तर काफी नाराज हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!