Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराकर रचा इतिहास,पहले टेस्ट में दर्ज की शानदार जीत

बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराकर रचा इतिहास,पहले टेस्ट में दर्ज की शानदार जीत

by Khelbihar.com
Bangladesh's cricketers celebrate after the dismissal of West Indies' Kraigg Brathwaite (not pictured) during the third day of the second Test cricket match between West Indies and Bangladesh at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka in February 13, 2021. (Photo by Munir Uz zaman / AFP) (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

न्यूजीलैंड 05 जनवरी: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब बंगलादेश ने न्यूजीलैंड को उसके घर न्यूजीलैंड में ही किसी भी फॉर्मेट में हराया हो.

पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 458 रनों का विशाल स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड से एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

दूसरी पारी में कीवी टीम सिर्फ 169 रनों पर सिमट गई और इस तरह से बांग्लादेश को सिर्फ 40 रनों का टार्गेट मिला जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने 40 रनों का टार्गेट रखा था और इसे बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

एबादत हुसैन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश ने कीवी टीम को 8 विकेटों से हरा दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!