Home झारखण्डJHARKHAND सिरका क्रिकेट क्लब व जस्ट क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ जिला बी डिवीज़न लीग के फाइनल में

सिरका क्रिकेट क्लब व जस्ट क्रिकेट एकेडमी रामगढ़ जिला बी डिवीज़न लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com

रामगढ़ 29 जनवरी : रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आज दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिरका क्रिकेट क्लब, रामगढ़ और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।सिरका क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में 33 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया

जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 27.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 94/10 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गया और सिरका क्रिकेट क्लब 63 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया।

सिरका क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज जयदीप सिंह ने 51 रन प्रिंस कुमार 32 रन, प्रशांत सिंह 20 रन,आयुष कुमार 21 रन बनाया, जवाबी गेंदबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब के हर्षित कुमार, प्रत्यूष कुमार, शिवम शर्मा को 2-2 विकेट वही प्रेम को 1 विकेट मिला।

रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज हर्षित कुमार 24 रन बनाया अपने टीम के लिए प्रत्यूष 18 रन, राहुल महतो 14 रन, सनी 11 रन मुख्य बल्लेबाज RCC के, सिरका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आलोक सिंघवाल 6 विकेट, प्रशांत कुमार, सागर, अजय कुमार को एक-एक विकेट।

मैच एंपायर सुधांशु कुमार एवं भीम कुमार थे… उपस्थित उद्घाटन करता रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अरुण कुमार राय, महेंद्र राणा उपस्थित थे

जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जस्ट क्रिकेट एकेडमी ‘A’ और राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।राइजिंग क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में 31.1 ओवर में 186/10 विकेट खोकर विशाल स्कोर खड़ा किया

जवाब में जस्ट क्रिकेट एकेडमी ने 34.3 ओवर खेल कर 6 वेकेट खोकर 187/6 रन बना लिया और जस्ट क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाया,

राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज नीतीश कुमार 46 रन, उनके साथ युवराज कुमार ने बखूबी साथ देते हुए 28 रन, शिवम पांडे 21 रन, रंजय राज 14 श्रेयांश कुमार 12 रन बनाया, जवाबी गेंदबाजी करते हुए जस्ट क्रिकेट एकेडमी के ऋषि प्रकाश 5 विकेट,कैफ आलम 2 विकेट,अर्शलन मलिक 2 विकेट, पंकज को एक विकेट प्राप्त हुआ ।

जस्ट क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज कैफ आलम 61 रन, शिवम कुमार 25 रन, विशाल कुमार 21 रन, सूर्य प्रकाश 17 रन बनाया अपने टीम के लिए मुख्य बल्लेबाज ने, राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आशीष कुमार झा 2 विकेट, श्रेयांश, हर्ष कुमार सिंह, अजय कुमार, चंदन कुमार एवं सोनी को एक- एक विकेट मिला।

मैच एंपायर आदित्य कुमार एवं अजय बास्के थे.
मैच के दौरान आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार साहू आरसीए के अरुण कुमार राय प्रायोजक पवन कुमार साहू उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!