Home Bihar बिहार क्रिकेट में बीसीए का विवाद होगा ख़त्म,सचिव संजय कुमार की बीसीए में जल्द होगी वापसी:सूत्र

बिहार क्रिकेट में बीसीए का विवाद होगा ख़त्म,सचिव संजय कुमार की बीसीए में जल्द होगी वापसी:सूत्र

by Khelbihar.com

पटना 07 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ में पदाधिकारियों के बीच चल रहे विवाद तो आपको मालूम ही होगा। जी हां हम बात कर रहे है बिहार क्रिकेट संघ में विवादों के कारण बने दो गुट की। सचिव गुट और अध्यक्ष गुट। अब यह गुटबाजी जल्द खत्म हो जायेगा बस आपको 25 तक इंतजार करना होगा।

बिहार क्रिकेट में खबर है कि” उच्च न्यायालय के द्वारा जारी एक आदेश में अध्यक्ष के तरफ से इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसको मानते हुए उच्चन्यायलय ने बीसीए अध्यक्ष को एक मौका दिया है जिसके लिए बीसीए एक एसजीएम की सूचना जारी की है जो 25 को होना है । जिसमे इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा।

            पटना उच्च न्यायलय के आदेश की कॉपी 

सूत्रों की माने तो बिहार क्रिकेट संघ में एक बार फिर दो साल से ज्यादा समय के बाद बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार की वापसी होने जा रही है। सूत्र बताते है की पटना उच्च न्यायलय के आदेश के बाद ही बिहार क्रिकेट संघ ने अपने वेबसाइट पर एसजीएम की सुचना दी जहा बिहार क्रिकेट संघ के कमिटी द्वारा संजय कुमार के वापसी पर निर्णय लिया जायेगा और उनपर लगे सभी आरोपों को हटा कर फिर से सचिव पद पर बैठाया जायेगा।

 

Related Articles

error: Content is protected !!