Home Bihar हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का उद्घाटन 25 मार्च को,बेगूसराय के गाँधी मैदान के टर्फ विकेट बनकर तैयार

हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का उद्घाटन 25 मार्च को,बेगूसराय के गाँधी मैदान के टर्फ विकेट बनकर तैयार

by Khelbihar.com
  • हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का उद्घाटन 25 मार्च को!
  • हेमन ट्रॉफी को लेकर सारी तैयारी पूरी
  • बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में टर्फ विकेट पर होगा आयोजन

बेगूसराय 23 मार्च: बेगूसराय शहर के अनुपम रेस्टोरेंट में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता कर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने बताया की बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी का सेंट्रल जोन के मुकाबले गांधी स्टेडियम में दिनांक 25 मार्च से 3 अप्रैल तक खेले जाएंगे।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने बताया कि सेंट्रल जोन के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश को बनाया गया है जिनके संयोजन में यह हेमन ट्रॉफी का सेंट्रल जोन का मैच का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर सेंट्रल जोन के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा कोरोना काल के बाद फिर से बिहार क्रिकेट संघ ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूरे बिहार में 25 मार्च से करने जा रही है.

यह हेमन ट्रॉफी जो बिहार क्रिकेट संघ के सबसे उच्च स्तरीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट होता है जिसमें खिलाड़ी खेलने के बाद परफॉर्मेंस करने के बाद सीधे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेते है वीरेश ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित होने वाली है हेमन ट्रॉफी जो बिहार के 8 जोन में बांटा गया है।

वेस्ट जोन का मुकाबला वैशाली में होगा मगध जोन का मुकाबला गया में होगा अंगिका जोन का मुकाबला भागलपुर में होगा पाटलिपुत्र जोन का जहानाबाद में होगा मिथिला जोन का मुकाबला दरभंगा में होगा सेंट्रल जोन का मुकाबला बेगूसराय में होगा सीमांचल जोन का पूर्णिया में होगा शाहाबाद जोन का मुकाबला कैमूर में होगा।

इस तरह बिहार क्रिकेट संघ ने 8 जोन में इस हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है सेंट्रल जोन में बेगूसराय के अलावा सहरसा सुपौल खगरिया और समस्तीपुर की टीम में शामिल है जिसका आयोजन बेगूसराय गांधी स्टेडियम में 25 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक सभी लीग मैच खेले जाएंगे जिसको लेकर एक अच्छे टर्फ विकेट का निर्माण कराया गया.

इस आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है पूरे गांधी स्टेडियम के मैदान समतलीकरण कर दिया गया है सभी तैयारी पूरी कर ली गई है!

मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सेंट्रल जोन का मैच इस प्रकार है –

  • 25 मार्च सुपौल बनाम सहरसा
  • 26 मार्च सुपौल बनाम समस्तीपुर
  • 27 मार्च सुपौल बनाम खगड़िया
  • 28 मार्च सुपौल बनाम बेगूसराय
  • 29मार्च सहरसा बनाम खगड़िया
  • 30मार्च सहरसा बनाम बेगुसराय
  • 31मार्च सहरसा बनाम समस्तीपुर
  • 1अप्रैल समस्तीपुर बनाम बेगूसराय
  • 2 अप्रैल समस्तीपुर बनाम खगड़िया
  • 3 अप्रैल खगड़िया बनाम बेगूसराय।

इस प्रेस वार्ता में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन सेंट्रल जोन के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश राजीव रंजन कक्कू कोषाध्यक्ष अमित कुमार मीडिया प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!