Home Bihar Lalan Babu Under-15 School Cricket में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और अंशुल क्रिकेट एकेडमी जीते

Lalan Babu Under-15 School Cricket में लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और अंशुल क्रिकेट एकेडमी जीते

by Khelbihar.com

पटना : क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज की।

पहले मैच में जहां लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी आफ बिहार को 79 रन से जबकि दूसरे मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस स्पोटर्स एकेडमी को 22 रन से हराया।
पहले मैच में सीएबी ने टॉस जीतकर लर्निंग स्कूल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ​लर्निंग स्कूल ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

जवाब में सीएबी की टीम 18.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच विनीत को चुना गया।
दूसरे मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में वीकेएस की पूरी टीम 20.4 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार हर्षित को अंपार बैद्यनाथ प्रसाद और अमित कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 25 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन, रुपेश 47, विनीत 37, अंकित 24, करन 23, अतिरिक्त 25, विकेट- शाहिद 02/24, मनीष 02/38, प्रताप 01/37, प्रिंस 01/33,

क्रिकेट एकेडमी आफ बिहार: 18.4 ओवर में 108 रन पर आलआउट, प्रताप 20, प्रिंस 26, छोटू 17, अतिरिक्त 20, विकेट- सत्यम 03/03, विनीत 02/19, रुपेश 01/23, राम कृष्णा 01/09, अंकित जी 01/11,

अंशुल क्रिकेट एकेडमी: 25 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन, यश 28, देवांश 27, हर्षित 16, अतिरिक्त 24, विकेट- गोविंद 03/18, सक्षम 01/15, ध्रुव 01/17, भवेश 01/33, राज 01/36, वीकेएस स्पोटर्स: 20.4 ओवर में 115 रन पर आलआउट: ध्रुव 30, राजवीर 13, राज 11, अतिरिक्त 15, विकेट- हर्षित 03/36, अरुण 02/28, देवांश 02/05, राधे 01/26, रन आउट 2

Related Articles

error: Content is protected !!