Home झारखण्डJHARKHAND दुमका प्रीमियर लीग का शानदार. आगाज उद्धघाटन मुकाबले मे द इंग्लिश वारियर जीता

दुमका प्रीमियर लीग का शानदार. आगाज उद्धघाटन मुकाबले मे द इंग्लिश वारियर जीता

by Khelbihar.com

दुमका : गाँधी मैदान के ऐतिहासिक मैदान में जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में फ्रंचाइसी क्रिकेट का पहला आयोजन तामझाम के साथ किया गया। आयोजन कर मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रमंडल के डी आई जी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया।

प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही आठो टीम यूनिफॉर्म के साथ मैदान में
थी जबकि मंच पर सभी टीम के मालिक उपस्थित थे। पंजाबी बैंड और आतिशबाजी के साथ क्रिकेट के कुम्भ का शंखनाद किया गया।

दीप प्रज्वलन के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि के अलावा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ई के एन सिंह, भास्कर अजीत सिंह, डॉ तुषार ज्योति, महेश राम चंद्रवंशी, अजय कुमार झा मिक्की, सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय के खेलकुद प्रभारी डॉ शम्स तबरेज खान, जिला खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, सचिव भास्कर अजीत सिंह, जिला क्रिकेट संघ से सुरेश मोदी, विश्वजीत चटर्जी, संजय तिवारी, उमेश राउत, अंजनी शरण, आलोक कुमार सिंह, मोo नसीम खान, छोटू चौरसिया, चंद्र किशोर सिंह, सिकंदर बख्त , मंजूर हुदा, संदीप कुमार जय,अंकित गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।

आज का उद्घाटन मैच अशोका लायंस बनाम द इंग्लिश वारियर के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर अशोका लायंस की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

सिर्फ एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बावजूद द इंग्लिश वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया, द इंग्लिश वारियर की ओर से विनय यादव 43, करण 17, कुणाल 29 , विकाश सिंह 18 एवं अमन सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। अशोका लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार सिंह ने 4 विकेट , निखिल राज चौहान तौसीफ अहमद 1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोका लायंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। अशोका लायंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव रॉय 48 रन, दिव्या मिश्रा 19 रन, तौसीफ अहमद 20 रन एवं अंकुश रावत ने 10 रनों का योगदान दिया । इंग्लिश वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह 2 विकेट, विनय यादव 2 विकेट, मोहम्मद आबिद एवं समीर पंडित ने 1-1 विकेट एवं आशुतोष आनंद ने एक विकेट प्राप्त किया।

Related Articles

error: Content is protected !!