Home Bihar गांधी स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर गिरिराज और जिलाधिकारी से मिले वीरेश।

गांधी स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर गिरिराज और जिलाधिकारी से मिले वीरेश।

by Khelbihar.com
  • गांधी स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर गिरिराज और जिलाधिकारी से मिले वीरेश।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को गांधी स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा
  • गिरिराज सिंह और जिलाधिकारी ने कहा कि खेल खिलाड़ियों और स्टेडियम पुनर्निर्माण करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।

बेगूसराय : आज बेगूसराय जिला खेल महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विगत दिनों बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और आज बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से मिला और गांधी स्टेडियम की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

अवगत कराते हुए बेगूसराय जिला खेल महासंघ के जिला संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बेगूसराय जिले में शहर के बीचोबीच मात्र एक स्टेडियम बना हुआ है जिसमें जिले के सैकड़ों खिलाड़ी प्रत्येक दिन अपने-अपने खेल के विधा में अभ्यास करते हैं इस मैदान में समय-समय पर जिला स्तरीय राज्यस्तरीय सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन होता है वर्तमान समय में गांधी स्टेडियम बेगूसराय की स्थिति काफी ज्यादा दयनीय है.

इस स्टेडियम का पूर्वी गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गिर चुका है स्टेडियम का गैलरी टूट के गिर चुका है स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम पानी बिजली बाथरूम सहित कई मूलभूत व्यवस्था नहीं है जिससे जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

गांधी स्टेडियम बेगूसराय को फिर से पुनर्निर्माण नए सिरे से प्राक्कलन तैयार कर स्टेडियम का निर्माण कराया जाए एवं स्टेडियम में पवेलियन निर्माण चारों तरफ दर्शक दीर्घा बनाई जाए और लाइट की व्यवस्था कराई जाए मैदान में जल निकासी की व्यवस्था हो दोनों पवेलियन में कॉमन रूम सहित खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था हो इन सभी अन्य कई मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी को इन सब चीजों से अवगत कराया.

इस अवसर पर बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि खेलों की सुविधा को लेकर प्राथमिकता है कई अधिकारियों से बातचीत की है जिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से गांधी स्टेडियम काफी जर्जर है खिलाड़ियों के अभ्यास में और खेल के आयोजन में कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर गांधी स्टेडियम को पुनर्निर्माण करके बनवाना यह मेरी प्राथमिकता है और निश्चित रूप से खेल और खिलाड़ियों के हित को देखते हुए हम गांधी स्टेडियम का पुनर्निर्माण करेंगे ऐसा भरोसा जिलाधिकारी ने दिया है इस प्रतिनिधिमंडल में मीडिया प्रभारी विवेक कुमार कौशल्या फाउंडेशन के रोशन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार शामिल थे।

Related Articles

error: Content is protected !!