Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे सिंहभूम स्ट्राइकर जीता,

झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे सिंहभूम स्ट्राइकर जीता,

by Khelbihar.com
  1. रांची : आज का पहला मैच धनबाद डायनोमस और दुमका डेयरडेविल्स के बीच खेला गया । टॉस हारने के बाद धनबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 119 रन बनाकर दुमका डेयरडेविल्स को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया ।
धनबाद डायनोमस कि ओर से खेलते हुए प्रकाश मुंडा 43 रन ( 46 गेंद ) , विल्फ्रेड बेग -15 रन ( 24 गेंद ) , कुमार अंकित 10 रन ( 11 गेंद ) प्रेम कुमार 17 रन ( 24 गेंद ) और विवेकानंद तिवारी ने 8 गेंद खेलकर 20 रनों का योगदान दिया दुमका डेयरडेविल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा शुभम सिंह 40-21-3 , मनीषी 4-0-20-1 और अतुल शुरवार 3-1-8-2।

 दुमका डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरा ओपनिंग बल्लेबाजी ने अच्छा शुरुआत किया । शरणदीप सिंह 35 रन ( 35 गेंद ) तथा अतुल शुरवार ने 11 रन ( 12 नंद ) 11 ओवर में कुल 3 विकेट पर 60 रन ही बना था कि बारिश के कारण खेल बाधित हो गया और अंत में डी एल एस मेथड से मैच टाई घोषित कर दोनों टीमों को 2-2 अंक दिया गया ।

आज दूसरा मैच जमशेदपुर जगलरस और सिंहभूम स्ट्राइकर के बीच खेला गया । मौसम खराब होने के कारण मैच रेफरी ने 8-8 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया ।
जमशेदपुर जगलरस ने टॉस जीतकर पहले सिंहभूम स्ट्राइकर बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया सिंहभूम स्ट्राइकर के जय प्रकाश ने 17 गेंद पर 26 रन , मोहित कुमार 15 गेंद पर 36 रन और मोनू सिंह ने 8 गेंद पर 11 रनों की पारी खेला और निर्धारित आठ ओवर में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाए ।
जमशेदपुर जगलरस की टीम 95 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरील विवेकजय के कुमार 24 ( 12 मैद ) और सुप्रियो चक्रवर्ती 16 ( 12 गेंद ) के अलावे कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए और 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 72 रन ही बना पाए और सिंहभूम स्ट्राइकर से 22 रनों से पराजित होना पड़ा । सिंहभूम स्ट्राइकर के मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री गोपाल सहाय ने आज के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!