Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे बोकारो ब्लसाटर व सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम जीती

झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे बोकारो ब्लसाटर व सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम जीती

by Khelbihar.com

राँची : आज का पहला मैच धनबाद डायनोमस और बोकारों ब्लास्टर के बीच खेला गया । टॉस जीतकर बोकारो ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करने का न्योता धनबाद को दिया। धनबाद ने 156 रन 3 विकेट खोकर बनाया और बोकारो ब्लास्टर को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया । बोकारो ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह 4-0-13-1 , आदित्य सिंह 2-0-20-1 सौरभ शेखर 4-0-34-1 अच्छा प्रदर्शन किया ।

बोकारो के बल्लेबाजों ने शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी किया और 18.4 गेंद पर विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया । विशाल सिंह 55 रन ( 40 गेंद ) , सत्य सेतु 63 रन ( 54 गेंद ) और भानू आनंद ने 36 रन ( 18 गेंद ) बनाया । धनबाद डायनोमस के विकास गुप्ता को एक मात्र विकेट मिल सका । बोकारो ब्लास्टर के सत्य सेतु को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर रांची रेडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया । रांची रेडर्स कि टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया । मो ० कुनैयन खान 76 रन , उत्तम कुमार 22 रन और अरविंद कुमार ने 16 रन बनाए । सिंहभूम स्ट्राइकर के मोनू कुमार ने 2. बाल कृष्ण और आशीष कुमार जूनियर ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे ।

सिंहभूम स्ट्राइकर के बाल कृष्ण और हिमांशु गुप्ता ने अच्छे बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम जीत दिला दी सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम 7 विकेट खोकर 152 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया । बाल कृष्ण ने 40 गेंद पर 50 रन और हिमांशु गुप्ता ने 28 गेंदों का सामना कर 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया राची रेडर्स के अभिषेक यादव सचिन यादव और अजित कुमार सिंह ने 1-1 विकेट लिए जबकि हर्ष राणा और अजय सोनू टी 22 विकेट लेने में सफल रहे ।

सिंहभूम स्ट्राइकर के बाल कृष्ण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । जेएससीए के आजीवन सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष श्री पी एस सेन ने आज के दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को अवार्ड देकर सम्मानित किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!