Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे धनबाद डायनोमस व दुमका डेयरडेविल्स विजयी

झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे धनबाद डायनोमस व दुमका डेयरडेविल्स विजयी

by Khelbihar.com

रांची : झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे आज खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद डायनोमस की टीम ने 3 विकेट पर 155 रन बनाया । विकास विशाल 51 ( 34 गेंद श्रेष्ठ सागर 30 ( 35 मेद ) , विल्फ्रेड वेग 18 ( 15 गेंद ) तथा कुमार अंकित 23 मैदी पर 37 रन बनाए । जमशेदपुर जगलरस के राहुल प्रसाद ने 4 ओवर में 13 रन और मयंक पाल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे ।

156 रनों का लक्ष्य लेकर जमशेदपुर जगलरस ने 7 विकेट खोकर 148 रन बना पाए और यह मैच 7 रन हार गये । जमशेदपुर जगलरस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजय जैना 20 ( 19 गेंद ) आर्यन हुआ 53 ( 44 गेंद ) कुमार सुरज 16 ( 17 गेंद ) और पंकज कुमार ने 29 गेंद खेलकर 40 रन बनाए । धनबाद डायनोमस के विवेकानंद तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे और अपनी टीम के विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई । प्रतिक रंजन और रौनक कुमार ने 4-4 ओवर गेंदबाजी करके 1-1 विकेट लेने में सफल रहे ।धनबाद के विवेकानंद तिवारी को उनके अच्छे गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

दूसरे मैच में टॉस हारने के बाद रांची रेडर्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 117 रन ही बना पायौ शुरू के 3 विकेट मात्र 18 रन पर ही पैवेलियन लौट गया । रोबिन मिंज 32 ( 20 नंद ) और सचिन यादव 33 ( 32 गंद ) को छोड़कर कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए । दुमका डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने अपने सटिक गेंदबाजी के सामने रांची के बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया । विनायक विक्रम ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और शुभम सिंह , मनीषी , अतुल शरवार ने 4-4 ओवर की गेंदबाजी किए और 1-1 विकेट लेने में सफल रहे ।

118 रनों के लक्ष्य पाने के लिए दुमका डेयरडेविल्स को अधिक मशक्कत नहीं करना पड़ा और 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 120 रन बना लिया कुमर कुशाय 42 गेंद पर 44 रन तथा शरणदीप सिंह ने 49 गेंद पर 52 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दर्ज करवा दिया । रांची रेडर्स के मैदबाजों में अभिषेक यादव 4-10-36-2 और अजय सौनू टी 4-40-17-1 को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कुछ कर नहीं पाया । दुमका डेयरडेविल्स के शरणदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

श्री राघवेंद्र नारायण सिंह , सचिव , गढ़वा जिल्ला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज के दोनों मैचों के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया गया

Related Articles

error: Content is protected !!