Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET कॉमनवेल्थ खेलों के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान,

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान,

by Khelbihar.com

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी।ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।टूर्नामेंट का आगाज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के साथ होगा। 7 अगस्त को इसमें कांस्य और स्वर्ण पदक के मुकाबले होंगे।

आपको बता दे की कॉमनवेल्थ खेल 29 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। टी20 प्रारूप में इसमें महिला क्रिकेट के मुकाबले होंगे।बीसीसीआई ने ट्विटर पर टीम के बारे में जानकारी प्रदान की है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है। श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में रखा गया है। उनका अभियान 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू होगा। हर पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों और क्षेत्रों के 4,500 एथलीट 11 दिनों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बर्मिंघम 2022 इतिहास में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक पदक प्रदान करने वाला पहला बड़ा बहु-खेल आयोजन होगा।

भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
  • स्मृति मंधाना (उपकप्तान),
  • शैफाली वर्मा,
  • एस मेघना,
  • तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर),
  • यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),
  • दीप्ति शर्मा,
  • राजेश्वरी गायकवाड़,
  • पूजा वस्त्राकर,
  • मेघना सिंह,
  • रेणुका ठाकुर,
  • जेमिमा रोड्रिग्स,
  • राधा यादव,
  • हरलीन देओल,
  • स्नेह राणा।

Related Articles

error: Content is protected !!