Home Bihar 7वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ भारोत्तोलन एवं 8वी जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप संपन्न

7वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ भारोत्तोलन एवं 8वी जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप संपन्न

by Khelbihar.com

पटना : बिहार भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संध द्वारा आयोजित 7 वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ भारोत्तोलन एवं 8वी जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2022का समापन आज दिनांक 4 सितंबर 22 को सम्पन्न हुआ,जिसके मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह थे जिन्होंने अपने उद्गार में बताया कि खेल कूद या किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेता हुं,मुझे अच्छा लगता है।मैं यह चाहता हुं कोई भी खिलाड़ी पैसे के अभाव में खेल से बंचित नहीं रहें।

बिहार भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी ने अपने उद्गार में बताया कि बिहार भारोत्तोलन संध अब धीरे धीरे नया-नया परीक्षण कर रहा हैं कैसे बिहार का खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा सके ।इस वर्ष बिहार का एक खिलाड़ी भोला सिंह, जहानाबाद ने खेलों इण्डिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया उसके साथ-साथ राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया ।

इसी वर्ष 13 वर्ष के कम आयु वर्ग के खिलाड़ी को जिनका चयन किया गया हैं उसके अन्दर भारोत्तोलन की प्रतियोगिता कराई जायेगी ।दो वर्गन 11और 13 से कम आयु के बच्चों का , खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया,डा हरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,राकेश कुमार श्रीवास्तव,अतुल जी, बम्बे जीभ,राकेश जी,भोग आटा,डा देवकुमार सिंह,मनोज वर्मा संकल्प, रजनीश भास्कर, सुरेश प्रसाद सिंह आदि ।

प्रतियोगिता में सहयोग किया मिराज खान,संजीत कुमार सिंह, मुनेश्वर कुमार,अजय कुमार श्रीवाशत्व,सुरज कुमार सिंह, नीतीश पाण्डे, रचना पर्वत,आनन्द यादव, रिमझिम कुमारी ,जय शंकर सिंह सौरभ कुमार, टिवंकल,आदि ।

युथ बालिका=45केजी=प्रथम स्थान-श्रेया चन्द्रा-पटना,37+47=84-केजी, तीनों वर्गों में गोल्ड मेडल दिया ।
दूसरे स्थान-रिंकी कुमारी,30+35=65केजी उठाई।
तीसरे स्थान-सुभद्रा कुमारी,25+31=56केजी।
जूनियर बालिका-71केजी वर्ग में ,प्रथम स्थान-
शालिनी कुमारी,60+76=136केजि उठाकर गोल्ड एवं बिहार का पूराना रिकॉर्ड भी तोड कर नया रिकार्ड
बनाया।

दूसरे स्थान-स्मीता कुमारी-33+39=72केजी उठाई।
तीसरे स्थान पर-राखी कुमारी-30+35=65केजी उठा कर तिहरा स्थान प्राप्त किया।ंबालक वर्ग-55केजी।
प्रथम-सन्नी कुमार-75+95=170केजी उठाकर गोल्ड मेडल ।दूसरा-राहुल कुमार-67+80=147केजी।
शिलभर मेडल तीसरा-रनवीर कुमार-60+80=140केजी उठाकर ब्राज मेडल।सुरेश प्रसाद सिंह महा सचिव, बिहार भारोत्तोलन संध

Related Articles

error: Content is protected !!