Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार जिला स्कूल लीग में आर सी सी व एल सी ए सीनियर विजयी

लातेहार जिला स्कूल लीग में आर सी सी व एल सी ए सीनियर विजयी

by Khelbihar.com
आर सी सी के दिवाकर कुमार राय को अधिवक्ता धीरेन्द्र
कुमार शुक्ला  ने दिया  मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार 
लातेहार । स्कूली क्रिकेट लीग का तेरहवां   मैच में आर सी सी ताथा एल सी ए जूनियर के बीच खेला गया । जिसमे आर सी सी ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन  बनाए  । जिसमे अनीश अंसारी ने 42 ,प्रणव 29 ताथा रूद्र प्रसाद   ने 25 रन का योगदान दिया । एल सी ए ओर से प्रीत रंजन  2 ,  अमर उरांव 2 ताथा इमदाद ने 2 विकेट चटकाए ।

लक्ष्य कि पीछा करने उतरी एल सी ए जूनियर ने  निर्धारित ओवर में ही 9विकेट खोकर  152 रन ही बना पाई ।  जिसमे अंकित राज 45  ताथा प्रीत रंजन  ने 42 रन का योगदान दिया  ।  आर सी सी की ओर से दिवाकर कुमार राय ने 4 विकेट चटकाए । मैच के अंपायर समरेश बादल  ताथा धीरेन्द्र सिंह सुरवार थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे   ने किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार शुक्ला के  द्वारा आर सी सी  के दिवाकर कुमार राय को दिया गया ।
वही चौदहवां  मैच एल पी एस ताथा एल सी ए सीनियर के  बीच खेला गया । एल पी एस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी  विकेट के नुकसान पर महज 41 रन ही  बनाया ।  जिसमे  अंश कुमार 14   रन  का योगदान दिया । एल सी ए  की ओर से अतुल कुमार गुप्ता 4, अमित कुमार ने 2 विकेट चटकाए ।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी एल सी ए सीनियर ने एक  विकेट खोकर 5ओवर में  ही 43 रन बना कर मैच को जीत लिया । एल पी एस की ओर से अंश कुमार सिंह ने एक  विकेट लिया । मैच के अंपायर अंकित गौरव ताथा प्रतीक आनंद थे जबकि स्कोरिंग शाहील  ने किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  पूर्व अंपायर जितेंद्र कुमार के द्वारा एल सी ए सीनियर के अतुल कुमार गुप्ता  दिया गया ।मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ,  श्रवण महली ,प्रतीक आनंद ,   समेत सैकड़ों दर्शक ताथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!