Home Bihar स्टार सीसी, ट्रॉफी फाईटर को हराकर कैमूर जिला लीग के सेमीफाइनल में

स्टार सीसी, ट्रॉफी फाईटर को हराकर कैमूर जिला लीग के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का बारहवां मैच स्टार क्रिकेट क्लब, देवहलिया और ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच बुधवार को खेला गया जिसमे स्टार क्रिकेट क्लब ने ट्रॉफी फाईटर  क्रिकेट क्लब को बेहद नजदीकी मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया,

ट्रॉफी फाईटर के कप्तान फैसल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने कां निर्णय लिया लेकिन स्टार के शानदार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों ने धीमी परंतु ठोस शुरुआत किया लेकिन अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया

जिसमें नीरज यादव ने 67 गेंदो में 6 चौको की सहायता से सर्वाधिक 46 रन बनाए इसके अलावा अयान अली ने 77 गेंदो का सामना करके 39 रन की धैर्य पुर्ण पारी और राहुल ने 4 गेंदो में तेज 12 रन 3 चौको के साथ बनाए ,स्टार की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए उनका भरपूर साथ दिया साथी गेंदबाजो ने जिसमें रिशिकेष ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट,कप्तान तौफीक ने 6 ओवर में 28 रन खर्च करके 1 और युवराज ने 6 ओवर में 11 रन  देकर 1 विकेट  हासिल किया।

जवाब में 159 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी स्टार के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत किया लेकिन मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन के कारण आसान दिख रही जीत नजदीकी मुकाबले में बदल गई और मैच के अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही, जिसमें गंगा शर्मा ने 38 गेंदो में 33 शानदार रन बनाया जिसमें 2 चौके शामिल है

उनका बखूबी साथ मैन ऑफ द मैच रिशिकेष सिंह ने दिया जिन्होंने 46 गेंद में 30 रन 3 चौके के साथ बना कर दिया इसके अलावा कप्तान तौफीक ने 18 गेंदो में 24 रन,अमित नागवंश ने 18 गेंदो में नाबाद 20 रन,दिपक 15 और युवराज ने 14 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया उधर ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब की ओर गेंदबाजी में कप्तान फैसल ने 6ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और चंद्रप्रकाश और प्रेमशंकर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार के रिशिकेष सिंह को उनके ऑलराउंड  प्रदर्शन(33 रन और 2 विकेट ) के लिए बिहार राज्य के राज्यस्तरीय खिलाड़ी दिलीप पटेल ने प्रदान किया।

मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व बिहारी कुमार और ऑफलाइन स्कोरिंग निखिल तथा ऑनलाइन स्कोरिंग हरिओम चौबे ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित,संघ के सचिव अजय कुमार सिंह,राज्यस्तरीय खिलाड़ी गुपिल राय,विकास पटेल,और  शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह,रोहित ,प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे। लीग का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को  ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब,भभुआ और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!