Home Bihar राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन कल से,पटना कैपिटल्स टीम घोषित

राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन कल से,पटना कैपिटल्स टीम घोषित

by Khelbihar.com

पायना : मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं चित्रांश खेल प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में चित्रगुप्त एसोसिएशन कैम्पस,छाता चौक,मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली राज कुमार सिन्हा मेमोरियल राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का उदघाटन कल ( 14 मार्च ) को दोपहर 12.30 बजे मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक,मुजफ्फरपुर पंकज कुमार सिन्हा ( आईपीएस ) करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ( पूर्वी ) ज्ञान प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक,मुजफ्फरपुर सदर राघव दयाल, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर होंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव रंजन सिन्हा के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पटना कैपिटल्स की बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस पटना के ऑनर पवन कुमार केजरीवाल,फार्मसीयूटिकल्स व मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,संघ के आजीवन सदस्य उपेन्द्र सिंह,डॉ.आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दीं।

पटना कैपिटल्स की घोषित बालक व बालिका टीम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – आशीष कुमार ओझा ( कप्तान ),लाल बिहारी,पवन कुमार,राहुल कुमार,ऋषि कुमार,विकास ठाकुर,आदित्य कुमार,रोहित कुमार ,सौरव कुमार,सचिन कुमार।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – राकेश रंजन

बालिका वर्ग -काजल कुमारी ( कप्तान ),गीता कुमारी,अनु कुमारी,बिट्टू कुमारी,प्रिया कुमारी,दीपाली वर्मा,काजल कुमारी,कुमकुम कुमारी,मुस्कान कुमारी,मुस्कान द्वितीय।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – सोनम कुमारी।

Related Articles

error: Content is protected !!