Home Bihar BCA U-19: दो टीम से बनी जहानाबाद की अंडर -19 टीम ने नालंदा को हराया

BCA U-19: दो टीम से बनी जहानाबाद की अंडर -19 टीम ने नालंदा को हराया

by Khelbihar.com

नवादा : आज नवादा के लांध ग्राउंड पे BCA द्वारा आयोजित U-19 अंतर जिला लीग मैच में जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ की ओर से दो टीम लिस्ट के साथ टीम उतरी एक JDCA के सचिव कंचन कुमार के द्वारा तो दूसरा JDCA हाउस के द्वारा कार्य पर रोक अध्यक्ष विश्वास के द्वारा टीम उतरी जिसके कारण काफी देर तक मैच रुका रहा।

इसी बीच BCA टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम जी एवं सचिव कंचन कुमार के बीच वार्ता हुई और सचिव कंचन कुमार ने कहा की सत्ता की लड़ाई अपनी जगह है जो हमलोग कोर्ट कचहरी और हाउस में तय करेंगे किंतु खिलाड़ियों का कोई नुकसान बरदाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए सचिव कंचन कुमार ने कहा हम चाहते हैं कि खेल भावना को देखते हुए खेल किसी भी परिस्थिति में ना रुके और हम अपनी ओर से यह प्रस्ताव रखते हैं कि सचिव और अध्यक्ष दोनों का टीम कंबाइन रूप से बना दिया जाए।

इसमें सचिव और अध्यक्ष दोनों का दस्तखत हो ताकि खिलाड़ियों को कोई नुकसान ना हो और खेल चलता रहे इस पर ज्ञानेश्वर गौतम जी ने हामी भरी और नवादा जिला के सचिव श्री मनीष जी को यह निर्देशित किया कि जहानाबाद के अध्यक्ष और सचिव दोनों के दस्तखत से बने टीम को मैच में खिलाया जाए और बाकी दोनों की कानूनी प्रक्रिया आपस में चलती रहेगी किंतु खेल जारी रखा जाय

नवादा के लाऊंद मैदान पे हो रहे हैं लेट रणधीर वर्मा U – 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जहानाबाद ने नालंदा को 44 रनो से हराया ।सुबह टॉस जीतकर जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , पहले बल्लेबाजी करते हुए जहानाबाद के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 4 विकटों के नुकसान पे 269 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया ,

जहानाबाद के तरफ से शुभम शामदर्शी ने 74, कुमार शुभम ने 73, सौरव कुमार ने 50 और रिशव रंजन ने नाबाद 46 रनो का योगदान दिया ।नालंदा के लिए रिक्की ने 2 विकेट हासिल किया ।

270 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की पूरी टीम 33.3 ओवरों के 225 रन बना के ऑल आउट हो गई और जहानाबाद ने मैच 44 रनो से जीत लिया ।नालंदा के तरफ से कुश ने 51 और लव ने 42 रनों का योगदान दिया।जहानाबाद के तरफ से अंकित यश राज ने 5 , आयुष पटेल ने 2 और आयुष नंदन – शुभम समदर्शी ने 1-1 विकेट हासिल किया ।

टीम की इस प्रदर्शन पे जिला क्रिकेट संघ के सचिव कंचन कुमार , कोषाध्यक्ष सबीन कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष कासिफ रजा काकवी ने टीम को बधाई दी ।

Related Articles

error: Content is protected !!