Home झारखण्डJHARKHAND सत्र के समापन के बाद धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने स्टेक होल्डर्स के प्रति जताया आभार

सत्र के समापन के बाद धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने स्टेक होल्डर्स के प्रति जताया आभार

by Khelbihar.com

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सत्र 2022-23 के सफलतापूर्वक समापन के लिए डीसीए से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स के प्रति आभार जताया है। डीसीए अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र कई मायनों में बड़ी उपलब्धियों भरा रहा।

हमने इस सत्र में कई नए प्रयोग किए और सफलता हासिल की। पहली बार ऐसा हुआ कि सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले गए। पहली बार ही ऐसा हुआ कि डीसीए के सभी मैचों की आनलाइन स्कोरिंग हुई। एक ही दिन पांच मैच टर्फ विकेट पर खेले गए जो एक विशिष्ट उपलब्धि है। मनोज कुमार ने कहा कि यह सारी उपलब्धि डीसीए ने अपने प्रायोजकों, मैच अधिकारियों, ग्राउंड इंचार्ज, डीसीए प्रबंध समिति व डीसीए के सदस्यों, जिला प्रशासन, बीसीसीएल, टाटा स्टील, ईसीएल, सीसीडब्ल्यूओ, रेलवे, मीडिया संस्थानों समेत सभी संस्थाओं के सहयोग से हासिल की गई।

इसके लिए इन सभी के प्रति डीसीए आभार व्यक्त करती है। अध्यक्ष ने कहा कि धनबाद में रणजी मैच के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। आशा करते हैं कि अगले सत्र में हम रणजी मैच का आयोजन कर पाने में सफल रहेंगे। इस सत्र में डीसीए ने अपने कुल 275 मैचों का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त 50 जेएससीए के मैच व बीसीसीआइ के दो मैचों का आयोजन किया। साथ ही कई मीडिया कप जैसे अन्य कई टूर्नामेंटों में हमारा सहयोग रहा।

वहीं जेएससीए टूर्नामेंटों में धनबाद की अंडर-16 चैंपियन रही। सीनियर टीम रणधीर वर्मा ट्राफी में और सीनियर महिला टीम उपविजेता रही। अंडर-19 महिला टीम सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही और वह टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही। वहीं  अंडर-14 टीम फाइनल में रन रेट के आधार पर प्रवेश नहीं कर पाई।

टूर्नामेंट – कुल मैच – विजेता – उपविजेता

1. सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन लीग – 60- जियलगोरा क्रिकेट अकादमी-आरएनएसएमसीए
2. सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 नाकआउट – 20- डीएसए रेलवे – टाटा क्रिकेट अकादमी
3. न्यू टेक ए डिवीजन लीग – 67- रश्मि भव्या क्रिकेट अकादमी- फास्टर क्लब
4. न्यू टेक ए डिवीजन टी-20 नाकआउट – 29 – मिनी एनआरसी-एमपीएल क्लब
5. आविष्कार डायग्नोस्टिक वीमेंस प्रीमियर लीग – 07 – नालंदा बिल्डर्स इलेवन- न्यू जोहरी बाजार इलेवन
6. वीमेंस अंतर स्कूल अंडर-19 टूर्नामेंट – 04 – देव पब्लिक स्कूल- डीएवी कोयलानगर
7. वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट – 12 – अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर- डीएवी कोयलानगर
8. वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट – 13 – राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर-डीपीएस
9. इंटर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट – 21 – धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी – आरएनएसएमसीए
10. रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट : 07 – राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर-बड्स गार्डन
11. धनबाद बार प्रीमियर लीग – 07 – स्काईलाइन रेंजर्स- बिजय झा वारियर्स
12. डीसीए फ्रेंडशिप कप -01- धनबाद पुलिस इलेवन- डीसीए इलेवन

Related Articles

error: Content is protected !!