Home झारखण्डJHARKHAND स्कूल क्रिकेट लीग 2023_24 का आगाज

स्कूल क्रिकेट लीग 2023_24 का आगाज

by Khelbihar.com
  • स्कूल क्रिकेट लीग का उद्घाटन संपन्न
  • 8 टीम के बीच होगा लीग मुकाबला
  • संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने परिचय प्राप्त कर किया उद्घाटन
  • लातेहार में प्रतिभा की कमी नहीं है इसी की खोज में कराया जा रहा है स्कूल क्रिकेट लीग _ अमलेश कुमार सिंह
  • प्रतिदिन होंगे एक मैच

लातेहार । लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट लीग 2023_24 का उद्घाटन सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में किया गया । उद्घाटन मैच लातेहार क्रिकेट एकादमी तथा सरस्वती विद्या मंदिर के बीच खेला गया । स्कूल क्रिकेट लीग में 8 स्कूल व क्लब के बीच होगा मुकाबला होगा ।प्रतिदिन एक मैच का आयोजन किया जाएगा ।

आयोजन का उद्घाटन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार , सदस्य नीरज कुमार सिंह तथा अश्विनी सिंह ने दोनो टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया । मौके पर सचिव अमलेश कुमार सिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है । छुपे हुए प्रतिभा को निकालने तथा निखारने के लिए स्कूली लीग का आयोजन पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है । वही खिलाड़ियों उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने की नसीहत दी ।

  • उद्घाटन मैच एलसीए तथा एस वी एम के बीच खेला गया
  • एल सी ए ने एस वी एम को 284 रन के अंतर से हराया
  • मैन ऑफ द मैच एल सी ए के मो शाहिल को राजद नेता मनोज कुमार ने दिया पुरस्कार

उद्घाटन मैच एल सी ए तथा एस वी एम के बीच खेला गया । जहां एल सी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 317 रन का विशाल स्कोर किया । जिसमे मो साहिल ने नाबाद 102, मयान शर्मा 46, प्रीत रंजन नाबाद 42, तथा दीपू कुमार ने 35 रन का योगदान दिया । एस वी एम की ओर से शुभम तथा सूरज ने दो दो विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी एस वी एम ने 7.3 ओवर में ही 33 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई । एस वी एम की ओर से सूरज कुमार ने 16 रन का योगदान दिया । एल सी ए की ओर से अभिषेक ने 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट , अमित कुमार 2 प्रीत तथा रविशंकर ने एक एक विकेट चटकाए । मैच के अंपायर श्रवण महली तथा बलराम थे जबकि स्कोरिंग धीरेंद्र सुरवार ने किया । वही मैच के पर्यवेक्षक श्रवण महलि थे । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एल सी ए के मो साहिल को राजद नेता मनोज कुमार यादव के द्वारा दिया गया । मौके पर कई खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!