Home Bihar कैमूर में समर चैलेंजर ट्रॉफी का शानदार आगाज

कैमूर : स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में आज से शुरू हुये अंडर 17 पिंक बॉल समर चैलेंजर ट्रॉफी 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन भभुआ के नगर सभापति जैनेन्द्र आर्य ‘जॉनी के द्वारा किया गया ।

जिसका पहला मैच ए.बी.क्रिकेट एकेडमी, सासाराम और अखलासपुर क्रिकेट क्लब  के बीच हुआ जिसमें ए.बी. सी ए ने ए सी सी को 148 रनो के विशाल अंतर से हरा कर अगले चरण में प्रवेश किया सुबह ए.बी सी ए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए ए.बी. सी ए ने निर्धारित 20 ओवरो में सिर्फ 2 विकेट खोकर 229 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें समरजीत ने 61 गेंदो में 7चौके और 8 छक्को के मदद से शानदार अविजित शतक 117 रन बनाया और अखिलेश 25 गेंदो में 7 चौको के सहयोग से अविजित 47 रन  हर्ष गिरी26 रन 28 गेंदो में और राजीव शर्मा 17 गेंदो में 21 रन बनाए ,गेंदबाजी में ए.सी.सी के तरफ से सुधीर और चंद्रजीत ने 1-1 विकेट हासिल किया,

230 रनो का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी ए.सी.सी की टीम ए.बी.सी ए के गेंदबाजों के सामने मात्र 81 रनो पर ढ़ेर हो गई ए.बी. सी ए के तरफ से गेंदबाजी में चिंटू गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 5 विकेट चटकाने में सफल रहे,इसके अलावा अंकित राज ने 2 और दिग्विजय, विशाल व अतुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया, ए.सी.सी के ओर से सौरव पटेल ने 29 गेंद पर 31 और प्रिंस पटेल ने 30 गेंद पर 22 रन बनाए इसके अलावा कोई बल्लेबाज सफल नहीं रहा।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार राज्य खिलाड़ी दिलीप पटेल ने समरजीत को उनके शानदार शतक के लिए प्रदान किया।

वहीं दोपहर बाद हुए दुसरे मैच में बंगाल क्रिकेट एकेडमी, कोलकाता ने बेहद रोमांचक मुकाबले में बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब,गया को 10 रनो से हरा कर दुसरे राऊंड में प्रवेश किया। दोपहर में बंगाल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 3 विकेट खोकर 196 रनो का शानदार स्कोर खड़ा किया जिसमें नितीश पटेल ने 36 गेंदो में 6चौको व 5 छक्को के मदद से 66 रन,नरेंद्र जडेजा 30 गेंदो में 5 चौको व 2 छक्को के साथ 53 रन,प्रिंस 23 में 38 और विशाल 25 में 24 रन बनाए बी.एम. सी.सी.के ओर एकमात्र सफल गेंदबाज रहे अनीश कुमार जिन्होंने 2 विकेट हासिल किया,

जीत के लिए 197 रनो का लक्ष्य लेकर उतरी बी.एम.सी.सी,गया की टीम ने शानदार शुरुआत की और पी.के.राहुल के 29 गेंदो में 6 चौको व 1 छक्के के मदद से 49 रन,शाकीब अहमद के 24 गेंद में 40 रन 4 चौके व 1 छक्के,प्रवीण रॉय के 15 गेंदो में 25 रन,अविनाश के 12 गेंदो में 18 तथा धर्मेंद्र 13 रनो के बदौलत लक्ष्य तक लगभग पहुंच कर अंतिम 2 ओवरो में 2 कीमती विकेट  गंवा बैठी और विजय से 10 रन दुर रह गई और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी, बंगाल सी.ए. की ओर से गेंदबाजी में विक्रम सिंह व नरेन्द्र जडेजा ने 2-2 तथा ज्योतिरादित्य व नितीश पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।दुसरे मैच का मैन ऑफ द मैच नरेंद्र जडेजा को सोनू पटेल ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल व बिहारी पटेल ने तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।कल कैमूर क्रिकेट एकेडमी और मुगलसराय क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!