Home अंतर्राष्ट्रीय मैच पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार ओलंपिक नही खेल सकती, देखे बजह।

पाकिस्तान हॉकी टीम इस बार ओलंपिक नही खेल सकती, देखे बजह।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

कराची: कभी विश्व हॉकी में अपना अलग रुतबा रखने वाली पाकिस्तान हॉकी टीम पिछले कुछ समय से संकट में हैं. पैसे की तंगी के कारण पाकिस्तान की टीम पिछले साल हुए हॉकी विश्व कप में बहुत ही मुश्किल से भाग ले सकी थी. अब एक बार फिर वह मुसीबत में है क्योंकि टीम के अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने की संभावना लगभग समाप्त हो गयई है. 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने दिया पाकिस्तान को झटका
इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने उसे अगले महीने होने वाले प्री क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया है. फ्रांस में होने वाले इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, मिस्र, स्कॉटलैंड, सिंगापुर, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन और चिली भाग लेंगें, लेकिन पाकिस्तान इसमें नहीं होगा. 


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्या कहना है पाकिस्तान हॉकी महासंघ का
पाकिस्तान हाकी महासंघ के नये महासचिव आसिफ बाजवा ने इसे पाकिस्तान के लिये बहुत बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘एफआईएच ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि हमने फरवरी अप्रैल में एफआईएच प्रो हाकी लीग के लिए अपनी टीम नहीं भेजी थी.’’ पीएचएफ पहले से ही घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. उसे प्रो हॉकी लीग के मैचों में भाग न लेने के लिए पहले ही 170,000 यूरो का जुर्माना लगाया जा चुका है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!