Home अंतर्राष्ट्रीय मैच मंगलवार को 27 रन बनाते ही रोहित एक इतिहास रच देंगे,देखे

मंगलवार को 27 रन बनाते ही रोहित एक इतिहास रच देंगे,देखे

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को जब पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, तो रोहित शर्मा के निशाने पर कई रिकॉर्ड भी होंगे. उन्होंने अब तक आठ मैच खेले हैं और इनमें 647 रन बना चुके हैं. रोहित इस टूर्नामेंट में 5 शतक भी लगा चुके हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है. विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड बीच मंगलवार (9 जुलाई) को खेला जाना है. 

अब बात करते हैं कि रोहित शर्मा के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड हैं. रोहित शर्मा इस विश्व कप के 8 मैचों में 647 रन बना चुके हैं. अगर वे 27 रन और बना लेते हैं कि किसी भी एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में 673 रन बनाए थे. 

Related Articles

error: Content is protected !!