Home अंतर्राष्ट्रीय मैच मैच के दौरान धीमी गति से ओवर फेंकने पूरे टीम को मिलेगी ये सजा, क्लिक कर पढ़े।

मैच के दौरान धीमी गति से ओवर फेंकने पूरे टीम को मिलेगी ये सजा, क्लिक कर पढ़े।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट में कुछ नए नियमों को लागू करने के लिए मंजूरी दी है। इससे आने वाले वक्त में क्रिकेट अपने बदले हुए अंदाज के साथ नजर आएगा। लंदन में आयोजित सालाना प्रेस कांफ्रेंस में धीमी गति से ओवर डालने पर आईसीसी ने बड़ा बदलाव किया है।

मैच के दौरान धीमी गति से ओवर फेंकने पर अब सिर्फ टीम के कप्तान को नहीं, बल्कि पूरी टीम को इसकी सजा मिलेगी। धीमी गति से ओवर डालने पर मिलने वाली सजा में बदलाव किया गया है। अब कप्तानों पर सस्पेंड होने का खतरा नहीं होगा, लेकिन धीमी गति से ओवर करने पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के पॉइंट काटे जाएंगे।

अभी जो नियम था उसके अनुसार, कप्तान पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता था। बाकी पर 10-10 फीसदी जुर्माना लगता था। वहीं लगातार 3 मैचों में ऐसा होने पर कप्तान पर बैन लग जाता था। आईसीसी ने एक और अहम फैसला लेते हुए नए नियम को लागू को किया है। मैच के दौरान गेंद से चोटिल खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी ले सकता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज से इस बदलाव की शुरुआत होगी।

Related Articles

error: Content is protected !!