Home राष्ट्रीय संस्कार गौर राष्ट्रीय सिंगल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता में बना चैंपियन, बधाई

संस्कार गौर राष्ट्रीय सिंगल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता में बना चैंपियन, बधाई

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

नागपुर: 29 फरवरी: ऑलराउंडर संस्कार गौर ने राष्ट्रीय स्तर की सिंगल विकेट प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली . स्पर्धा का आयोजन मुंबई के एयर इंडिया संकुल मैदान पर किया गया था .

इस प्रतियोगिता में देशभर के 49 शहरों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था , जो अपने अपने शहर के विजेता थे . चैंपियन बनने पर नागपुर के संस्कार को 10 लाख रुपए की राशि के अलावा आकर्षक ट्रॉफी , क्रिकेट की किट और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया . बेसा स्थित पोद्दार इंटनेशनल स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र संस्कार सलामी बल्लेबाज के अलावा एक अच्छे ऑफस्पिनर भी हैं .

वीसीए की अंडर – 13 प्रतियोगिता में वे विदर्भ जिमखाना की नुमाइंदगी कर रहे हैं . राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के फाइनल में उनका मुकाबला राजकोट के आर्यन सावंशी से हुआ . दो – दो ओवर के प्रारूप में दोनों ने अपने – अपने सेमी – फाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी . पहले बैटिंग लेकर संस्कार ने फाइनल में 7 रन बनाए . इसके जवाब में आर्यन 3 रन ही बना पाएर संस्कार ने 4 रन से जीत दर्ज की

. यह होनहार क्रिकेटर पंकज भडंग के मार्गदर्शन में तैयार हो रहा है . सिंगल विकेट क्रिकेट स्पर्धा में मुकाबला दो खिलाड़ियों के बीच होता है . दोनों को एक – दूसरे के खिलाफ गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी का मौका मिलता है . क्षेत्ररक्षक और विकेटकीपर मेजबानों की ओर से महैया कराया जाता है

Related Articles

error: Content is protected !!